यमन से आने वाली मिसाइल को रोका गया: इज़रायल…

यरूशलेम, 17 मई। इज़रायल ने गुरुवार शाम को यमन से उनकी ओर दागी गई मिसाइल को रोक लिया। इज़रायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने एक बयान में यह जानकारी दी।
इज़रायल की राष्ट्रीय आपातकालीन सेवा, मैगन डेविड एडोम ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, सिवाय कुछ मामलों में घबराहट और आश्रय की ओर भागते समय लोगों के घायल होने के।
इज़रायल के सरकारी स्वामित्व वाले कान टीवी न्यूज़ ने वेस्ट बैंक में एलोन श्वुत की इज़राइली बस्ती में मिसाइल के कुछ हिस्सों के गिरने की फुटेज प्रकाशित की।
आईडीएफ ने प्रक्षेपण के बाद तेल अवीव और यरुशलम सहित मध्य इज़रायल के बड़े क्षेत्रों में निवासियों को एक स्मार्टफोन एप्लिकेशन अलर्ट जारी किया। लगभग दो मिनट बाद उन क्षेत्रों में सायरन सक्रिय हो गए, जिससे निवासियों को आश्रय लेना पड़ा।
यहूदी अवकाश लाग बाओमर के दौरान सायरन बजाया गया, जिसमें कई लोग अग्नि जलाने के समारोहों, शो, संगीत समारोहों, पार्टियों और अन्य कार्यक्रमों में जश्न मना रहे थे।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal