सोनी सब के शो ‘उफ्फ ये लव है मुश्किल’ में नजर आयेंगी सुप्रिया शुक्ला..

मुंबई, 19 मई । टीवी की जानीमानी अभिनेत्री सुप्रिया शुक्ला सोनी सब के आगामी शो ‘उफ्फ… ये लव है मुश्किल’ में काम करती नजर आयेंगी। सुप्रिया शुक्ला एक बार फिर छोटे पर्दे पर लौटने को तैयार हैं। सुप्रिया सोनी सब के आने वाले फैमिली रोम-कॉम शो ‘उफ्फ… ये लव है मुश्किल’ में इंद्राणी की भूमिका निभाती नजर आयेंगी।
सुप्रिया ने शो का हिस्सा बनने को लेकर अपनी खुशी जाहिर करते कहा, इंद्राणी एक बेहद दिलचस्प किरदार है ।वो भावनाओं, परतों और चौंकाने वाले पहलुओं से भरी हुई है। हर सीन के साथ मैं इंद्राणी के नए रंग खोज रही हूं। इसमें ताकत भी है और कोमलता भी। दोनों का सुंदर मेल है। मैं धीरे-धीरे इस किरदार की दुनिया में खुद को ज्यादा आत्मविश्वास और समझदारी के साथ ढाल रही हूं। साथ ही शब्बीर के साथ फिर से काम करना वाकई शानदार है। हम पहले भी साथ काम कर चुके हैं, और हमारे बीच एक गहरा विश्वास और सहजता है। स्क्रिप्ट कमाल की है, डायलॉग्स दमदार हैं, और टीम बेहद प्रतिभाशाली है। ये सफर अभी शुरू ही हुआ है, लेकिन पहले से ही दिल को बहुत सुंदर लग रहा है। मैं हर सुबह शूट के लिए उत्साहित होकर उठती हूं, और अब कुछ ही दिनों में हम आपकी स्क्रीन पर होंगे। आपको हँसाने, मुस्कुराने और शायद थोड़ा रुलाने भी। ‘उफ्फ… ये लव है मुश्किल’ बहुत जल्द, सिर्फ सोनी सब पर प्रसारित होगा।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal