केरल में दो भाइयों की करंट लगने से मौत, प्रियंका गांधी ने जताया दुख…

नई दिल्ली, 27 मई। कांग्रेस महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कोझिकोड में दो भाइयों की मौत पर दुख जताया। प्रियंका ने कहा कि मैं प्रार्थना करती हूं कि भगवान उनके परिवार को इस भयानक त्रासदी को सहने की शक्ति दे।
कांग्रेस महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा, “कोडेनचेरी, कोझिकोड में दो भाइयों निधिन और ऐविन की मृत्यु की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। मैं प्रार्थना करती हूं कि भगवान उनके परिवार को इस भयानक त्रासदी को सहने की शक्ति दे। मैं केरल के सभी लोगों से आग्रह करती हूं कि वे सतर्क रहें, अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें और खतरनाक क्षेत्रों में समय-समय पर जारी होने वाली सुरक्षा चेतावनियों का ध्यान रखें।”
उन्होंने पार्टी नेताओं से अपील करते हुए कहा, “हमारे सभी यूडीएफ सहयोगी सक्रिय सहायता और देखभाल के लिए तैयार हैं। मुझे विश्वास है कि वे हर समय उपलब्ध रहेंगे और मदद करेंगे। आइए, हम सब मिलकर सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए काम करें।”
बता दें कि कोझिकोड में मछली पकड़ते समय दो भाइयों की करंट लगने से मौत हो गई थी। जानकारी के अनुसार, तेज हवाओं के कारण बिजली का खंभा पानी में गिर गया था और उसकी चपेट में आने से दोनों भाइयों की मौत हो गई।
इस बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने केरल के पांच जिलों- कासरगोड, कन्नूर, वायनाड, कोझिकोड और मलप्पुरम के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने इन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा, बाकी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
आईएमडी के अनुसार, इन जिलों में अगले 24 घंटों में 7 से 20 सेमी तक बारिश होने की संभावना है। तेज बारिश को देखते हुए वायनाड जिले में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है, जो आपात स्थिति को संभालने और निगरानी के लिए काम करेगा।
स्मृति ईरानी अमेठी में कार्यकर्ताओं के साथ करेंगी पूरा दिन विमर्श : भाजपा जिला अध्यक्ष सुधांशु शुक्ला
अमेठी, 26 मई (वेब वार्ता)। यूपी के अमेठी की पूर्व सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज अमेठी दौरे पर रहेंगी। यह उनका लोकसभा चुनाव में हार के बाद पहला दौरा है। इस दौरान वह कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी। यह जानकारी ने दी।
अमेठी भाजपा के जिला अध्यक्ष सुधांशु ने बताया कि स्मृति ईरानी आज पूरा दिन अमेठी में कार्यकर्ताओं के साथ व्यतीत करेंगी। स्मृति ईरानी अहिल्याबाई होल्कर की त्रिजन्मशताब्दी संगोष्ठी में हिस्सा लेंगी। कार्यक्रम गौरीगंज स्थित श्री रणंजय इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित किया गया है, जहां बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों के जुटने की उम्मीद है। स्मृति ईरानी का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। इस दौरान वह पंचायत प्रतिनिधियों से भी भेंट करेंगी, क्योंकि अगले साल पंचायत के भी चुनाव होने हैं।
इसके साथ वरिष्ठ लोगों से भी मिलेंगी। स्मृति के अमेठी आगमन के दौरान रास्ते में विभिन्न स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे। बताया जा रहा है कि वह भाजपा जिला कार्यालय पहुंचकर प्रमुख कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगी। वह मेदन मवई स्थित अपने आवास भी जा सकती हैं। इसके बाद आयोजित गोष्ठी को संबोधित करने के बाद वह वापस दिल्ली रवाना हो जाएंगी।
कार्यक्रम को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह है। चुनावी पराजय के बाद यह उनका पहला अमेठी दौरा है, जिसे लेकर क्षेत्र में …
National
तकनीक
सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल डिटेल्स चोरी होने से बचाने के लिए अपनाएं ये ट्रिक्स
वर्तमान में सभी लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं। सोशल मीडिया आज हम सभी की जरूरत बन चुका है इसके बिना शायद कोई भी व्यक्ति किसी भी चीज की कल्पना नहीं कर सकता। लेकिन हमें सोशल मीडिया पर सावधानी भी बरतनी चाहिए क्योंकि आए दिन कोई ना कोई फेक साइट आपकी जरूरी जानकारियों को हैक कर सकता है। इसके लिए आवश्यक है कि आप कुछ आसान ट्रिक्स के जरिए अपने सोशल मीडिया पर अपने अकाउंट को बचा सकते हैं।
पासवर्ड: अगर आप सोशल मीडिया पर सुरक्षित रहना चाहते है तो उसके लिए आवश्यक है पासवर्ड। लगभग सभी साइट्स या पोर्टल पर अकाउंट बनाते समय अच्छे पासवर्ड की जरुरत होती है।
प्राइवेसी: सोशल मीडिया पर हमेशा प्राइवेसी का ध्यान रखे। अगर आपकी प्राइवेसी सही होगी तो कोई भी व्यक्ति आपके बारे में जानका…
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal