वेब सीरीज ‘द रॉयल्स’ के दूसरे सीजन का ऐलान….

मुंबई, 29 मई अभिनेत्री भूमि पेडनेकर इन दिनों अपनी वेब सीरीज ‘द रॉयल्स’ को लेकर सुर्खियों में हैं। यह सीरीज 9 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई थी और इसे दर्शकों व समीक्षकों से भरपूर सराहना मिली है। अब इस सफलता के बाद निर्माताओं ने ‘द रॉयल्स 2’ की आधिकारिक घोषणा कर दी है। दूसरा सीजन जल्द ही नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगा। हालांकि, फिलहाल रिलीज डेट का खुलासा नहीं किया गया है। फैंस अब बेसब्री से इसके अगले अध्याय का इंतजार कर रहे हैं।
नेटफ्लिक्स ने ‘द रॉयल्स 2’ की घोषणा करते हुए लिखा, पुराना पैसा, नया खून और नया सीजन तैयार है। ‘द रॉयल्स 2’ जल्द ही आ रहा है, सिर्फ नेटफ्लिक्स पर। सीरीज ‘द रॉयल्स’ में भूमि पेडनेकर के साथ ईशान खट्टर, साक्षी तंवर, नोरा फतेही, जीनत अमान, मिलिंद सोमन, विहान समत, डिनो मोरिया और चंकी पांडे जैसे दमदार कलाकार नजर आए थे। खास बात यह है कि दूसरे सीजन में ये सभी कलाकार अपनी-अपनी भूमिकाओं में वापसी करेंगे। इस सीरीज के निर्देशन की बागडोर प्रियंका घोष और नूपुर अस्थाना ने संभाली है। दर्शकों को अब बेसब्री से सीजन 2 की रिलीज का इंतजार है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal