मा. थेरेसा लाज़ारो बनी फिलीपींस की नयी विदेश मंत्री….
मनीला, । फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड रोमुअलडेज़ मार्कोस ने मा. थेरेसा लाज़ारो को नया विदेश मंत्री चुना है।
यह जानकारी फिलीपींस के कार्यकारी सचिव लुकास बर्सामिन ने दी है। उन्होंने संवाददाताओं को कहा कि 66 वर्षीय अनुभवी राजनयिक लाज़ारो श्री एनरिक मनालो का स्थान लेंगीं, जिन्हें संयुक्त राष्ट्र में देश के स्थायी प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है।
श्री मनालो कैबिनेट उन सदस्यों में से हैं जिन्हें मार्कोस टीम को फिर से संगठित करने के लिए चल रहे फेरबदल के बीच पद से हटा दिया गया है। वहीं, गुरुवार को मेजर जनरल निकोलस टोरे III को फिलीपींस राष्ट्रीय पुलिस के अगले प्रमुख के रूप में चुना गया।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal