सीरिया के साथ सामान्यीकरण वार्ता के बीच ट्रम्प के दूत आएंगे इजरायल…

तेल अवीव, 31 मई। सीरिया के लिए अमेरिका के विशेष दूत थॉमस बैरक और पश्चिम एशिया के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के उप विशेष दूत मॉर्गन ऑर्टागस इजरायल और सीरिया के बीच सामान्यीकरण वार्ता के बीच अगले सप्ताह इजरायल की उत्तरी सीमा का दौरा करेंगे।
स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार इजरायल और सीरिया ने आपसी तनाव को कम करने और सीमा क्षेत्र में संघर्ष को रोकने के लिए कई दौर के वार्ता की है। इजरायल के सार्वजनिक प्रसारण सेवा द कान ने गुरुवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि अमेरिकी दूतों की यात्रा इजरायल और लेबनान के बीच युद्धविराम समझौते के कार्यान्वयन की देखरेख करने वाली समिति की बैठक के साथ होगी। यह वार्ता चार जून को दक्षिणी लेबनान के नकोउरा में निर्धारित है। बैठक में इजरायल, लेबनान, अमेरिका और फ्रांस के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal