कमल हासन की फिल्म ठग लाइफ का थीम सॉन्ग ‘वीरे ए कायनात’ रिलीज.
मुंबई, दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार और फिल्मकार कमल हासन की आने वाली फिल्म ‘ठग लाइफ’ का थीम सॉन्ग ‘वीरे ए कायनात’ रिलीज हो गया है। ऑस्कर विजेता संगीतकार ए.आर.रहमान रचित, वीरे ए कायनात में निकिता गांधी, ए.आर. अमीन और रैपर प्रशांत वेंकट की आवाज़ों और प्रतिभाओं का एक शानदार मिश्रण है, जिसमें गीतकार महबूब के भावपूर्ण बोल हैं। यह ट्रैक ठग लाइफ का थीम सॉन्ग है।
गौरतलब है कि फिल्म ठग लाइफ को राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल, मद्रास टॉकीज और रेड जायंट मूवीज ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।फिल्म का संगीत लेजेंडरी म्यूजीशियन एआर रहमान ने दिया है। फिल्म ठग लाइफ में मलयालम, हिंदी और तेलुगु सिनेमा के कलाकार नज़र आएंगे, जो इसे भारतीय सिनेमा की सबसे महत्वाकांक्षी मल्टी-स्टारर फिल्मों में से एक बनाता है। कमल हासन, मणि रत्नम, आर. महेंद्रन और शिव अनंत निर्मित फिल्म ठग लाइफ में कमल हासन, सिलंबरासन टीआर, त्रिशा, नासिर, अभिरामी, जोजू जॉर्ज, अशोक सेलवन, ऐश्वर्या लक्ष्मी, महेश मांजरेकर अली फजल, वैयापुरी और अन्य प्रमुख भूमिकाएँ हैं। यह फिल्म 05 जून को दुनियाभर में रिलीज़ होने के लिए तैयार है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal