शशि थरूर के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने की ब्राजील के उपराष्ट्रपति से मुलाकात, आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता पर जोर.

ब्रासीलिया/नई दिल्ली, 03 जून । कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने ब्राजील के उपराष्ट्रपति गेराल्डो अल्कमिन से मुलाकात की। इस दौरान उपराष्ट्रपति गेराल्डो अल्कमिन ने भारतीय प्रतिनिधिमंडल की ब्राजील यात्रा को लेकर खुशी जाहिर की।
ब्राजील के उपराष्ट्रपति गेराल्डो अल्कामिन ने कहा, “भारतीय विदेशी मामलों में संसदीय स्थायी समिति के अध्यक्ष शशि थरूर और सांसदों व भारत के ब्राजील राजदूत का स्वागत करना हमारे लिए सम्मान और खुशी की बात है। हम खुश और सम्मानित महसूस कर रहे हैं, क्योंकि ब्राजील एक मित्र देश और भारत का एक महत्वपूर्ण वाणिज्यिक साझेदार है। हम हमले के पीड़ितों के प्रति एकजुटता व्यक्त करते हैं। ब्राजील हमेशा शांति और समझ को बढ़ावा देता है और हम भारत के साथ अपने संबंधों को मजबूत करना चाहते हैं।”
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, “यह यात्रा अब तक बहुत अच्छी रही है और हम चारों देशों में हुई बैठकों की गुणवत्ता से बहुत संतुष्ट हैं। आज ब्रासीलिया में हमने राष्ट्रपति के वरिष्ठ कूटनीतिक सलाहकार से मुलाकात की, जो पहले विदेश मंत्री, रक्षा मंत्री और संयुक्त राष्ट्र में राजदूत रह चुके हैं। हमारी बातचीत में हमारी स्थिति को पूरी तरह समझा गया। हमारी सीनेट की विदेश संबंध समिति के अध्यक्ष के साथ भी शानदार बैठक हुई। वे भारत-ब्राजील मैत्री समूह के अध्यक्ष भी हैं और हमारे विचारों और स्पष्टीकरण के प्रति बहुत सहायक और ग्रहणशील थे।”
शशि थरूर ने कहा, “हम आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई में एकजुटता चाहते हैं। इन देशों में यह बात स्पष्ट हो गई है कि वे कुछ मुद्दों को समझते हैं, लेकिन कुछ अन्य को पूरी तरह नहीं समझा गया है। कई देश स्वाभाविक रूप से बातचीत का सुझाव देते हैं, लेकिन उन लोगों से बातचीत करना बहुत मुश्किल है, जो आपके सिर पर बंदूक ताने हुए हैं और आपकी सीमा पर आतंकवादी भेज रहे हैं। यह एक मूलभूत समस्या है। पहला कदम यह होना चाहिए कि वे आतंकवाद के ढांचे को खत्म करें।”
शशि थरूर ने अमेरिका दौरे का जिक्र करते हुए कहा, “वाशिंगटन डीसी एक विशेष रूप से दिलचस्प मामला है, क्योंकि यह एक बड़ा देश है, एक महाशक्ति है, जिसका दुनिया में बहुत प्रभाव है और वहां सूचनाओं, गलत सूचनाओं और अन्य जानकारियों का प्रवाह चलता रहता है। हम विभिन्न लोगों से बातचीत कर रहे हैं, जिनमें सरकारी अधिकारी, सीनेटर, और कैपिटल हिल के कांग्रेस सदस्य शामिल हैं। हम थिंक टैंक्स और विदेश नीति में विशेषज्ञता रखने वाली संस्थाओं से भी मुलाकात कर रहे हैं।”
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal