पुल निर्माण कार्य के दौरान गिरा सरिया का जाल, एक मजदूर की मौत : जिलाधिकारी ने दिये जांच के आदेश…
बाराबंकी (उप्र), बाराबंकी शहर में पटेल तिराहे के पास नाले पर पुल के निर्माण कार्य के दौरान गिरे सरिया के भारी जाल में दबने से एक मजदूर की मौत हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया।
जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने मामले की जांच के लिए एक समिति गठित की है।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि लखनऊ-अयोध्या राजमार्ग पर जमुरिया नाले पर दशकों से बने पुराने जर्जर पुल को गिराकर नया पुल बनाया जा रहा है। मंगलवार की शाम करीब पांच बजे सात-आठ मजदूर सरिया से बना जाल खड़ा कर रहे थे। अचानक उसका संतुलन बिगड़ जाने से सरियों का जाल मजदूरों के ऊपर ही गिर गया।
उन्होंने बताया कि दो मजदूर जाल के नीचे दब गये। आसपास मौजूद दुकानदारों और राहगीरों ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह जाल को हटाया और उसके नीचे दबे दोनों मजदूरों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहां उपचार के दौरान रमेश कुमार नामक 35 वर्षीय श्रमिक की मौत हो गयी। घायल दूसरे मजदूर बदलू (26) का इलाज किया जा रहा है।
सूत्रों ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने मामले की जांच के लिये दो सदस्यीय समिति गठित करते हुए उसे तीन दिन के अंदर रिपोर्ट देने के आदेश दिये हैं।
अधिशासी अभियंता राजीव कुमार राय ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर सहायक अभियंता अशोक कुमार और प्रियंक त्रिपाठी को पूरे मामले की जांच सौंपते हुए उनसे तीन दिन के अंदर रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट के आधार पर निर्माण स्थल पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी के लिए जिम्मेदार लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal