‘बड़ी हवेली की छोटी ठकुराईन’ के कलाकारों ने पौधे लगाकर दिया हरियाली का संदेश…

मुंबई, 05 जून । विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर शेमारू उमंग के शो ‘बड़ी हवेली की छोटी ठकुराईन’ के कलाकारों ने पौधे लगाकर हरियाली का संदेश दिया। शेमारू उमंग पर प्रसारित दर्शकों के चहेते शो ‘बड़ी हवेली की छोटी ठकुराईन’ के सेट पर एक खास नज़ारा देखने को मिला। शो के मुख्य कलाकार दीक्षा धामी (चैना), शील वर्मा (जयवीर), और इशिता गांगुली (चमकीली) ने शूटिंग से समय निकालकर वृक्षारोपण अभियान में हिस्सा लिया। इन सितारों ने न सिर्फ पौधे लगाए, बल्कि पर्यावरण की रक्षा के लिए व्यक्तिगत संकल्प भी लिया।
इशिता गांगुली के लिए यह दिल से जुड़ा हुआ अनुभव रहा। उन्होंने कहा,“मेरे लिए पर्यावरण दिवस सिर्फ एक दिन फॉलो करने वाली चीज नहीं है, बल्कि ये हर दिन किए जाने वाले सही चुनाव को लेकर है। आज ‘बड़ी हवेली की छोटी ठकुराईन’ सेट के आसपास पौधे लगाकर दिल को बहुत सुकून मिला। मुझे हमेशा से प्रकृति के बीच शांति मिलती है, जैसे पत्तों की सरसराहट, बारिश के बाद की मिट्टी की खुशबू या फिर आसमान के कई रंगों को देखना। ये सब मुझे धरती से जोड़े रखते हैं और याद दिलाते हैं कि जीवन जीने के सही मायने क्या हैं।”
इशिता ने अपनी कुछ छोटी-छोटी लेकिन असरदार आदतों को साझा करते हुए बताया, मैं हमेशा अपनी पानी की बोतल साथ रखती हूँ, प्लास्टिक का इस्तेमाल कम से कम करती हूँ , जरूरी चीजों को रिसाइकल करने में विश्वास रखती हूँ और हर साल कम से कम एक पौधा जरूर लगाती हूँ। ये बातें भले ही छोटी लग सकती हैं, लेकिन जब इन्हें सोच-समझकर किया जाए, तो यही छोटी बातें बड़ा असर डालती हैं।
इशिता ने पर्यावरण से जुड़े अपने भाव को साझा करते हुए कहा,“हम अक्सर जादू की तलाश करने दूर तक जाते हैं,जबकि असली जादू तो धरती में ही है। ये हमें अपने तरीके से ठीक करती है, सुकून देती है। अगर हम इस जादू की रक्षा नहीं करेंगे, तो एक दिन ये खो जाएगा। मैं हमेशा घास पर नंगे पांव चलने का आनंद लेना चाहती हूँ, फूलों के इर्द-गिर्द उड़ती तितलियों को देखना चाहती हूँ और साफ हवा में सांस लेना चाहती हूँ। इसलिए किसी चमत्कार के होने का इंतजार मत करो बल्कि खुद चमत्कार का हिस्सा बनो, अपने लिए नहीं हमारी धरती मां के लिए।” ‘बड़ी हवेली की छोटी ठकुराईन’, हर सोमवार से शनिवार, रात 9 बजे, सिर्फ शेमारू उमंग पर प्रसारित होता है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal