विराट कोहली की आईपीएल जीत पर सुनील शेट्टी बोले- ‘यह सिर्फ जीत नहीं, बल्कि एक प्रेम कहानी है’…
मुंबई, । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने पंजाब किंग्स को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की और इसी के साथ इतिहास भी रच दिया। 18 साल में पहली बार आरसीबी ने आईपीएल खिताब जीता है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए फाइनल मुकाबले में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को छह रनों से हराया। इस जीत को लेकर टीम और क्रिकेट फैंस में जोश देखने को मिल रहा है। वहीं बॉलीवुड भी इसका जश्न मना रहा है। इस कड़ी में बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने अपनी खुशी सोशल मीडिया पर साझा की।
सुनील शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए विराट कोहली की आईपीएल जीत पर खुशी जताई। इस वीडियो में एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा जीत के बाद अपने पति विराट कोहली को गले लगाते नजर आ रही हैं। दरअसल, फाइनल में आरसीबी की जीत से अनुष्का की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वह मैदान पर दौड़ते हुए विराट को गले लगाने पहुंचीं। वहीं विराट की खुशी से आंसू छलक उठे। दोनों स्टेडियम में एक-दूसरे को गले लगाते दिखे। इस भावुक पल ने फैंस का दिल जीत लिया।
इस वीडियो को शेयर करते हुए सुनील शेट्टी ने लिखा, ”18 साल की मेहनत, अनगिनत कोशिश, और अपार विश्वास के बाद आखिरकार किस्मत ने विराट कोहली को जीत का तोहफा दिया। विराट, जो हमेशा आईपीएल में जोश और जुनून के साथ खेले, अब वह ट्रॉफी अपने नाम कर चुके हैं जिसका उन्होंने सालों से पीछा किया था। यह सिर्फ एक जीत नहीं, बल्कि गौरव से भरी एक प्रेम कहानी है।”
सुनील शेट्टी के अलावा, बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर विराट कोहली की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ”यह सब कुछ है”
वहीं, सोनू सूद ने इंस्टाग्राम पर स्टेडियम से कोहली और टीम के अन्य सदस्यों की तस्वीरें साझा की और कैप्शन में लिखा, ”मेहनत का फल मीठा होता है। विराट भाई और टीम, दिल से बधाई। पंजाब – किस्मत अच्छी नहीं रही, लेकिन आपने दिल से खेला। दोनों पक्षों को बधाई।”
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने भी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा, ”यहां जीत की खुशबू आ रही है।”
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal