एनआर वंदना टेक्सटाइल ने निवेशकों को किया निराश..

नई दिल्ली, 05 जून वंदना और तान्य ब्रांड के तहत साड़ी, सूट और ड्रेस मटेरियल्स का कारोबार करने वाली कंपनी एनआर वंदना टेक्सटाइल के शेयरों ने कमजोर लिस्टिंग से आज अपने आईपीओ निवेशकों को काफी निराश कर दिया। सपाट स्तर पर लिस्टिंग होने के बाद निवेशकों को उस वक्त और जबरदस्त झटका लगा, जब कंपनी के शेयर टूटकर लोअर सर्किट लेवल तक पहुंच गए।
आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 45 रुपये के भाव पर जारी किए गए थे। आज एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर इसकी एंट्री बिना किसी बदलाव के 45 रुपये के स्तर पर ही हुई। लिस्टिंग के तुरंत बाद बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण थोड़ी ही देर में ये शेयर गिर कर 42.75 रुपये के लोअर सर्किट लेवल पर पहुंच गया। इस तरह पहले दिन के कारोबार में ही कंपनी के आईपीओ निवेशकों को 5 प्रतिशत का नुकसान हो गया।
ग्रे मार्केट अनुमानों के पूरी तरह से विपरीत आज हुई लिस्टिंग भी कंपनी के निवेशकों की निराशा की एक बड़ी वजह रही। कंपनी के आईपीओ को निवेशकों की ओर से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। इसके बाद ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 9 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे। ग्रे मार्केट प्रीमियम के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा था की कंपनी के शेयर कम से कम 20 प्रतिशत प्रीमियम के साथ स्टॉक मार्केट में लिस्ट होंगे। हालांकि इसकी फ्लैट लिस्टिंग और फिर लोअर सर्किट पर पहुंच जाने के कारण आईपीओ निवेशकों को काफी निराशा का सामना करना पड़ा है।
एनआर वंदना टेक्सटाइल का 27.89 करोड़ रुपये का आईपीओ 28 से 30 मई के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से जोरदार रिस्पॉन्स मिला था, जिसके कारण ये ओवरऑल 101 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इनमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के लिए रिजर्व पोर्शन 36.54 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसी तरह नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) के लिए रिजर्व पोर्शन में 126.70 गुना सब्सक्रिप्शन आया था।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal