फिल्म ‘स्टोलन’ का अमेरिका और भारत में प्राइम वीडियो पर टॉप 10 फिल्मों में शामिल होना खास अनुभव: अभिषेक बनर्जी…

मुंबई, 10 जून । बॉलीवुड अभिेनता अभिषेक बनर्जी ने कहा है कि जब आजकल सिर्फ बड़ी बजट की और फॉर्मूला फिल्मों का बोलबाला है, ऐसे में उनकी फिल्म ‘स्टोलन’ को इतना प्यार मिलना और अमेरिका और भारत में प्राइम वीडियो पर टॉप 10 फिल्मों में शामिल होना उनके लिये खास अनुभव है।
आज के सिनेमाई माहौल में जहां बड़ी-बड़ी फिल्में और बड़े बजट के प्रोजेक्ट्स ही छाए रहते हैं, वहीं अभिषेक बनर्जी की फिल्म ‘स्टोलन’ यह साबित कर रही है कि कंटेंट पर आधारित कहानियां भी दर्शकों को अपनी तरफ खींच सकती हैं। यह थ्रिलर फिल्म इस समय प्राइम वीडियो पर भारत और अमेरिका दोनों में टॉप 10 में ट्रेंड कर रही है, जो फिल्म और इसके मेकर्स के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
फिल्म स्टोलन के मुख्य अभिनेता अभिषेक बनर्जी, जिन्हें फिल्म में उनके शानदार अभिनय के लिए खूब तारीफ मिल रही है, ने अपने दिल की बात कही।उन्होंने कहा, मैं बहुत खुश और इमोशनल हूं। हमने ‘स्टोलन’ को पूरी ईमानदारी से बनाया, और अब इसे इतना प्यार और टॉप पर ट्रेंड करते देखना वाकई एक भावुक पल है। यह अच्छा दौर है जब दर्शक सिर्फ फिल्म का स्केल नहीं, बल्कि अच्छी फिल्मों को भी इतना प्यार दे रहे हैं। इससे हम जैसे कहानीकारों को आगे की राह आसान लगती है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal