फीफा क्लब विश्व कप: पीएसजी ने एटलेटिको मैड्रिड को 4-0 से हराया..

पैसाडेना (लॉस एंजेलिस), 17 जून । हाल ही में चैंपियंस लीग जीतने वाली पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) ने फीफा क्लब विश्व कप के अपने पहले मैच में स्पेनिश क्लब एटलेटिको मैड्रिड को 4-0 से करारी शिकस्त दी। यह मुकाबला रविवार को रोज़ बाउल स्टेडियम में खेला गया, जहां फ्रांसीसी क्लब ने शुरू से ही दबदबा बनाए रखा।
गर्म और धूप भरे माहौल में खेले गए इस मैच में पीएसजी को अपने दो अहम खिलाड़ी — उस्मान डेम्बेले और ब्रैडली बारकोला — की कमी खलने नहीं दी। शुरुआत से ही पीएसजी ने गेंद पर नियंत्रण बनाए रखा और 19वें मिनट में फाबियन रूइज़ ने शानदार गोल कर टीम को बढ़त दिला दी।
पहले हाफ में एटलेटिको की ओर से एकमात्र स्पष्ट मौका एंटोइन ग्रिज़मैन के पास आया, लेकिन उनका शॉट सीधे डोनारुमा के हाथों में गया। इसी मौके से पीएसजी ने तेज़ काउंटर अटैक किया और विटिन्हा ने 2-0 की बढ़त दिला दी।
दूसरे हाफ की शुरुआत में एटलेटिको ने कोके को मैदान में उतारा, लेकिन इससे टीम की रफ्तार में कोई खास बदलाव नहीं आया। ख्विचा क्वारात्सखेलिया ने बार को निशाना बनाया और एटलेटिको के डिफेंडर्स पर लगातार दबाव बनाए रखा।
मैच के 57वें मिनट में जूलियन अल्वारेज़ ने गोल किया, लेकिन फाउल की वजह से उसे अमान्य कर दिया गया। इसके बाद एटलेटिको को और झटका तब लगा जब डिफेंडर क्लेमेंट लेंग्ले को दो पीले कार्ड के चलते बाहर कर दिया गया।
87वें मिनट में सब्स्टीट्यूट सैनी मायूलू ने तीसरा गोल दागा, वहीं इंजरी टाइम में कांग-इन ली ने पेनल्टी को गोल में बदलकर स्कोर 4-0 कर दिया। यह पेनल्टी रॉबिन ले नोर्मांड द्वारा हैंडबॉल करने पर मिली थी।
मैच के बाद पीएसजी के कोच लुइस एनरिके ने कहा, यह सीज़न हमारे लिए इतिहास रचने का मौका है। क्लब, खिलाड़ी और फैंस सभी जीत के भूखे हैं। हम हर टूर्नामेंट की तरह यहां भी खिताब जीतना चाहते हैं।
वहीं, एटलेटिको के कोच डिएगो सिमियोने ने हार को स्वीकारते हुए कहा, टीम ने प्रयास किया, लेकिन 4-0 की हार कठिन है। अब हमें बाकी मैचों में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। पीएसजी की यह जीत उन्हें टूर्नामेंट में मज़बूत शुरुआत दिलाती है, जबकि एटलेटिको को अगला मुकाबला जीतना अनिवार्य हो गया है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal