संदीप रेड्डी की फिल्म में जूनियर एनटीआर की हो सकती है एंट्री..

मुंबई, 17 जून । साउथ के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की अपकमिंग फिल्म से अल्लू अर्जुन के बाहर होने की खबर है वहीं उनके स्थान पर जूनियर एनटीआर की एंट्री हो सकती है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म को अल्लू अर्जुन ने पिछले साल साइन किया था, लेकिन अब प्रोजेक्ट को फिलहाल रोक दिया गया है। हालांकि, इस पूरे मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, जिससे अटकलें और भी तेज हो गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि फिल्म की मौजूदा स्थिति पर चर्चा के बाद अल्लू अर्जुन को बाहर करने का फैसला लिया गया। अब उनकी जगह जूनियर एनटीआर को इस फिल्म में बतौर लीड एक्टर कास्ट किए जाने की संभावना जताई जा रही है। गौरतलब है कि अल्लू अर्जुन और जूनियर एनटीआर पहले एस. एस. राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर में साथ नजर आ चुके हैं, जहां दोनों के अभिनय की जमकर तारीफ हुई थी। दिलचस्प बात यह भी है कि यह घटना तब सामने आई है जब कुछ हफ्ते पहले संदीप रेड्डी वांगा ने दीपिका पादुकोण को अपनी फिल्म स्पिरिट से हटा दिया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, दीपिका की तरफ से 8 घंटे की तय शिफ्ट, मोटी फीस और फिल्म के मुनाफे में हिस्सेदारी जैसी शर्तें रखी गई थीं, जो निर्देशक को मंजूर नहीं थीं। इसके बाद वांगा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बिना किसी नाम के एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने एक अभिनेत्री पर ‘गंदे पीआर गेम’ खेलने और फिल्म की कहानी लीक करने का आरोप लगाया था। जहां एक ओर संदीप की फिल्मों को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे, वहीं अल्लू अर्जुन अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं। वह जल्द ही डायरेक्टर एटली की फिल्म में नजर आएंगे, जिसमें दीपिका पादुकोण भी होंगी।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal