‘द ट्रेटर्स’ में ड्रामा, मस्ती और चटपटे खुलासों की भरमार…

मुंबई, 17 जून । छोटे परदे के रियलिटी शो द ट्रेटर्स में ड्रामा, मस्ती और चटपटे खुलासों की भरमार नजर आई है। इस शो के पहले तीन एपिसोड्स रिलीज हो चुके हैं। प्रारंभ में सभी कंटेस्टेंट्स को लग्जरी गाड़ियों में पैलेस में लाया गया, जहां कई दिलचस्प बातचीत और मजाक-मजाक में हुए खुलासों ने दर्शकों का ध्यान खींचा। जन्नत जुबैर, उर्फी जावेद और अपूर्वा मखीजा एक ही गाड़ी में आए, जहां तीनों के बीच मजाकिया और दोस्ताना माहौल देखने को मिला। शो की शुरुआत में उर्फी जावेद ने अपनी पुरानी पसंद का खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें कभी स्टैंडअप कॉमेडियन हर्ष गुजराल बहुत पसंद थे। उर्फी ने साफ कहा, “मैं झूठ नहीं बोलूंगी, एक टाइम पर हर्ष मुझे बहुत पसंद था। हालांकि, वो बात आगे नहीं बढ़ी।” यह सुनकर जन्नत ने उर्फी से मजाक में पूछा कि क्या हर्ष भी उन्हें पसंद करते थे, जिस पर उर्फी ने हंसते हुए जवाब दिया कि यह तो नहीं पता, लेकिन अब उन्हें हर्ष नहीं चाहिए। हालांकि, इसी दौरान जब हर्ष गुजराल वहां पहुंचते हैं तो माहौल और भी दिलचस्प हो जाता है। हर्ष को देखकर उर्फी थोड़ा झिझकते हुए कहती हैं कि अगर उन्हें वहां बैठना है तो वह अपनी जगह बदल सकती हैं। इसके बाद अपूर्वा मखीजा तुरंत माहौल को हल्का बनाते हुए कहती हैं कि हर्ष, उर्फी की गोद में बैठ जाएं। इस मजाक का जवाब हर्ष हंसते हुए देते हैं कि “वो वहां फिट नहीं होंगे।” फिर अपूर्वा एक और मजाकिया तंज कसते हुए कहती हैं, “क्या शादी के बाद ही छुओगे भाभी को?” इस पर हर्ष मजाकिया अंदाज में कहते हैं, “पागल है क्या,” और फिर उर्फी के पैर को हल्के से छूते हैं, जिससे माहौल और भी हल्का-फुल्का हो जाता है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal