दो हजार ऑस्ट्रेलिया नागरिक छोड़ना चाहते हैं इजरायल और ईरान..

कैनबरा, 19 जून। ऑस्ट्रेलिया के लगभग 2,000 नागरिक इजरायल और ईरान को छोड़ना चाहते हैं और इसके लिए इसमें सहायता के लिए उन्होंने पंजीकरण कराया है।
ऑस्ट्रेलिया के कोषाध्यक्ष जिम चाल्मर्स ने बुधवार को कहा कि इज़रायल में 1,000 से अधिक और ईरान में 870 ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों ने क्षेत्र को सुरक्षित रूप से छोड़ने के वास्ते सरकारी सहायता के लिए विदेश मामलों एवं व्यापार विभाग (डीएफएटी) में पंजीकरण कराया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन रेडियो को बताया कि सरकार डीएफएटी के माध्यम से उन नागरिकों के साथ ‘बहुत निकटता से’ काम कर रही है और पश्चिम एशिया में चल रहे संघर्ष के घटनाक्रमों की बारीकी से निगरानी कर रही है। उन्होंने कहा, “जाहिर है कि हमारा मुख्य ध्यान इस बढ़ते संघर्ष की मानवीय हानि पर है। और हमारा ध्यान तत्काल उन लगभग 2,000 ऑस्ट्रेलियाई लोगों के साथ काम करने पर है जिन्होंने संकेत दिया है कि वे मौजूदा समय में दुनिया के उस बहुत खतरनाक, बहुत खतरनाक हिस्से से बाहर निकलना चाहते हैं।
सोमवार तक ईरान में 350 और इज़राइल में 300 नागरिकों ने डीएफएटी को छोड़ने की अपनी इच्छा के बारे में सूचित किया था।
ऑस्ट्रेलिया के रक्षा उद्योग मंत्री पैट कॉनरॉय ने मंगलवार को कहा था कि सरकार आस्ट्रेलियाई लोगों को निकालने या हवाई क्षेत्र खुलने पर उन्हें वाणिज्यिक उड़ानों से भेजने की योजना तैयार कर रही है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal