गुटेरेस ने ईरान के विरूद्ध अमेरिकी हमले पर जतायी चिन्ता..

संयुक्त राष्ट्र/नई दिल्ली, 23 जून। संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने ईरान पर अमेरिका की सैन्य कार्रवाई पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि सभी पक्षों को कूटनीतिक तरीके से शांति के लिए काम करना चाहिए।
श्री गुटेरेस ने ईरान के तीन परमाणु प्रतिष्ठानों पर अमेरिकी सेना के हमलों के बाद जारी एक बयान में आशंका जतायी कि इससे संघर्ष और बढ़ने का खतरा है।
उन्होंने कहा,“ मैं आज ईरान के खिलाफ अमेरिका द्वारा बल प्रयोग से बहुत चिंतित हूँ। इस कार्रवाई पहले से ही संकटग्रस्त उस क्षेत्र में टकराव में और खतरनाक वृद्धि होगी तथा यह अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए एक सीधा खतरा है।”
संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कहा कि इस संघर्ष के तेजी से नियंत्रण से बाहर होने का खतरा बढ़ रहा है। उन्होंने कहा “संघर्ष बढ़ा तो नागरिकों, उस क्षेत्र और पूरी दुनिया के लिए विनाशकारी परिणाम हो सकते हैं। मैं सदस्य देशों से आह्वान करता हूँ कि वे तनाव कम करें और संयुक्त राष्ट्र चार्टर और अंतर्राष्ट्रीय कानून के अन्य नियमों के तहत अपने दायित्वों को निभाएँ।”
उन्होंने कहा,“ इस खतरनाक समय में, अराजकता के चक्र से बचना महत्वपूर्ण है। इस वर्तमान स्थिति का कोई सैन्य समाधान नहीं है। आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता कूटनीति है। एकमात्र आशा है शांति।”
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal