इराक के शीर्ष नेताओं ने ईरान पर अमेरिकी हवाई हमलों पर जतायी चिंता..

बगदाद, 23 जून। ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिका की ओर से किये गये हवाई हमलों को लेकर इराक के शीर्ष नेताओं ने रविवार को गहरी चिंता जतायी और कहा कि अमेरिका का यह कदम क्षेत्रीय और वैश्विक शांति के लिए खतरा बन सकता है।
अल-सुदानी के मीडिया कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार इराक के राष्ट्रपति अब्दुल लतीफ राशिद, प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी, पार्लियामेंट अध्यक्ष महमूद अल-मशहदानी और सर्वोच्च न्यायिक परिषद के अध्यक्ष फैक ज़ैदान ने क्षेत्रीय स्थिति और जारी संघर्ष का आंकलन करने के लिए समीक्षा की।
इराक के शीर्ष नेताओं ने अपनी संप्रभुता और हवाई क्षेत्र के उल्लंघन पर कड़ा विरोध जताया और स्पष्ट किया कि इराक की भूमि का उपयोग किसी भी पड़ोसी राष्ट्र के विरुद्ध आक्रामक कार्रवाई के लिए नहीं होने दिया जायेगा। उन्होंने ईरान पर किए गए हमले को खुल्म-खुल्ला हमला और अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन करार दिया।
अधिकारियों ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से संघर्ष को रोकने, तनाव बढ़ने से बचाने और क्षेत्रीय सुरक्षा एवं स्थिरता के लिए संवाद और शांति स्थापित करने की अपील की।
उल्लेखनीय है कि यह बैठक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर हमले की घोषणा के बाद हुयी, जिसमें उन्होंने कहा कि अमेरिकी सेना ने फोर्डो, नतांज़ और एस्फहान सहित तीन ईरानी परमाणु स्थलों पर हमले किये हैं।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal