प्रियांशु पैन्यूली ने दिखाया अपना एडवेंचरस अंदाज़, श्रीलंका में सीखा सर्फिंग

मुंबई, 24 जून । अभिनेता प्रियांशु पैन्यूली ने अपनी लंबे समय से पूरी न हो पाई ख्वाहिश सर्फिंग को आखिरकार पूरा कर लिया है।
प्रियांशु पैन्यूली, जिन्हें मिर्ज़ापुर, हॉलीवुड फिल्म एक्सट्रैक्शन, रश्मि रॉकेट और भावेश जोशी सुपरहीरो जैसी फिल्मों में उनके दमदार अभिनय के लिए जाना जाता है, अब असली ज़िंदगी में भी रोमांच का अनुभव ले रहे हैं। उन्होंने अपनी लंबे समय से पूरी न हो पाई ख्वाहिश सर्फिंग को आखिरकार पूरा कर ही लिया। हाल ही में उन्होंने श्रीलंका में एक हफ्ता बिताया, जहां उन्होंने सर्फिंग की बुनियादी तकनीकें सीखीं और इस द्वीपीय देश के समुद्री किनारों का लुत्फ़ उठाया।
समुद्र के दीवाने और वॉटर स्पोर्ट्स के शौकीन प्रियांशु हमेशा से सर्फिंग सीखने का सपना देख रहे थे। अपने व्यस्त शेड्यूल से समय निकालकर उन्होंने दुनिया की सबसे खूबसूरत और सर्फिंग के लिए मशहूर जगहों में से एक, श्रीलंका को चुना।
अपने अनुभव को साझा करते हुए प्रियांशु ने कहा, सर्फिंग बहुत लंबे समय से मेरी बकेट लिस्ट में थी। मैं हमेशा से समुद्र की ओर खिंचता आया हूं। समुद्र में कुछ बहुत ही विनम्र और ताक़तवर एहसास होता है। श्रीलंका सर्फिंग सीखने के लिए एक शानदार जगह है ।यहां की वाइब, लोग और लहरें शुरुआती लोगों के लिए एकदम परफेक्ट हैं। मैं कुछ ऐसा करना चाहता था जो सिर्फ मेरे लिए हो ।खुद से जुड़ने, खुद को चुनौती देने और कुछ नया व रोमांचक करने के लिए। सर्फिंग ने ये सब मुझे दिया और उससे भी ज़्यादा।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal