विशाखापत्तनम में लॉरी ने वाहनों को मारी टक्कर, तीन की मौत और 14 घायल..

विशाखापत्तनम, 24 जून । आन्ध्र प्रदेश में विशाखापत्तनम के परवाड़ा में मंगलवार को ट्रैफिक सिग्नल का इंतजार कर रहे कुछ कारों, दोपहिया वाहनों और पैदल यात्रियों को एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और अन्य 14 घायल हो गए, घायलों में पांच की हालत गंभीर है।
पुलिस ने बताया कि जब दोपहिया वाहन, कार और अन्य वाहन लंकेलापलेम चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल पर इंतजार कर रहे थे, तभी गजुवाड़ा से अनकापल्ली जा रहे एक तेज रफ्तार लॉरी ने उन्हें रौंद दिया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और अन्य 14 घायल हो गए।
मृतकों की पहचान पचिकुरा गांधी (52), कोनाथला अचनाडू (55) और यारप्पाडू (55) के रूप में हुई है। घायलों में से सात को अगनमपुडी के जीजीएच में भर्ती कराया गया है, जबकि सात को अनकापल्ली के जीजीएच में भर्ती कराया गया है। घायलों में से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। दुर्घटना के बाद लॉरी चालक मौके से फरार हो गया।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal