Sunday , November 23 2025

बगदाद में सैन्य अड्डे पर ड्रोन हमला…

बगदाद में सैन्य अड्डे पर ड्रोन हमला…

बगदाद, 24 जून। इराक में बगदाद के उत्तर क्षेत्र में सैन्य अड्डे पर दो अज्ञात ड्रोन हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इराकी सेना ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
सुरक्षा मीडिया सेल के प्रवक्ता मेजर जनरल साद मान ने एक वॉयस मैसेज में संवाददाताओं को बताया कि एक अज्ञात ड्रोन ने ताजी सैन्य अड्डे में एक रडार को निशाना बनाया और दूसरा उसी क्षेत्र में एक जनरेटर के पास उतरा। इस हमले में कोई सैन्यकर्मी घायल नहीं हुआ।
बगदाद ऑपरेशन के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल वालिद अल-तमीमी ने इस हमले की पुष्टि की है।

सियासी मियार की रीपोर्ट