ट्रंप ने कतर में अमेरिकी सैन्य ठिकाने पर ईरानी हमले की पुष्टि की, कोई हताहत नहीं..

न्यूयॉर्क, 24 जून । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को पुष्टि की कि ईरान ने कतर स्थित एक अमेरिकी सैन्य ठिकाने पर मिसाइल हमला किया है। उन्होंने इस हमले को एक कमजोर जवाब बताया और कहा कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ और न के बराबर नुकसान हुआ।
श्री ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर बताया कि ईरान ने 14 मिसाइलें दागीं, जिनमें से 13 को मार गिराया गया। एक मिसाइल को इसलिए नहीं रोका गया क्योंकि उस मिसाइल से कोई खतरा नहीं था।
उन्होंने बताया कि ईरान ने पहले से हमले की सूचना दी थी, जिससे अमेरिकी सैनिकों की जान बच गयी।
श्री ट्रंप ने ईरान और इजरायल से क्षेत्र में शांति बनाये रखने की अपील की और कतर के अमीर को क्षेत्रीय स्थिरता में योगदान देने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इस हमले में कोई कतरी नागरिक घायल नहीं हुआ।
कतर के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माजेद अल-अंसारी ने बताया कि राजधानी दोहा में ईरानी मिसाइलों को इंटरसेप्ट किया गया। हमला अमेरिकी एयरबेस अल उदैद को निशाना बनाकर किया गया था, जिसे पहले ही खाली करा लिया गया था।
ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) ने इस ऑपरेशन की जिम्मेदारी ली है। उन्होंने इसे “एन्नाउंसमेंट ऑफ विक्ट्री” नाम दिया और बताया कि कतर और इराक में अमेरिकी ठिकानों को निशाना बनाया गया।
ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने कहा कि उनका उद्देश्य कतर से दुश्मनी नहीं थी और हमला शहरों से दूर किया गया था ताकि आम नागरिकों को कोई खतरा न हो।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal