भगवान विष्णु के अवतारों पर बनेगी सात फिल्मों की सीरीज, होम्बले फिल्म्स और क्लीम प्रोडक्शंस ने किया ऐलान…

मुंबई, 25 जून । होम्बले फिल्म्स और क्लीम प्रोडक्शंस ने भगवान विष्णु के अवतारों पर सात फिल्मों की सीरीज बनाने का एलान किया है। होम्बले फिल्म्स और क्लीम प्रोडक्शंस ने अपनी एनिमेटेड फ्रेंचाइज़ महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स की बड़ी घोषणा कर दी है। इस सीरीज में भगवान विष्णु के दस अवतारों की कहानियां दिखाई जाएंगी, जो अगले एक दशक तक चलेंगी।
इसकी शुरुआत महावतार नरसिम्हा से 2025 में होगी और अंत महावतार कल्कि पार्ट 2 के साथ 2037 में होगा। महावतार नरसिंह वर्ष 2025, महावतार परशुराम वर्ष 2027, महावतार रघुनंदन वर्ष 2029,महावतार द्वारकाधीश वर्ष 2031, महावतार गोकुलानंद वर्ष 2033,महावतार कल्कि पार्ट 1 वर्ष 2035 और महावतार कल्कि पार्ट 2 वर्ष 2037 में रिलीज होगी।
महावतार नरसिंह का निर्देशन अश्विन कुमार कर रहे हैं और इसे क्लीम प्रोडक्शंस के बैनर तले शिल्पा धवन, कुशल देसाई और चैतन्य देसाई ने प्रोड्यूस किया है।
निर्देशक अश्विन कुमार ने कहा, हम क्लीन प्रोडक्शंस और होम्बले फिल्म्स जैसे दमदार साथियों के साथ मिलकर भारत की विरासत को बड़े पर्दे पर एक ऐसे अंदाज़ में लाने जा रहे हैं, जैसा पहले कभी नहीं देखा गया।यह आध्यात्मिक और भव्य अनुभव महावतार यूनिवर्स के दशावतारों से शुरू होगा… अब भारत दहाड़ेगा!
शिल्पा धवन ने खुशी जताते हुए कहा,अब तो बस शुरुआत है, हमारी कहानियां जैसे परदे पर जिंदा हो जाएंगी, सोचकर ही जोश आ रहा है! तैयार हो जाइए एक दमदार और ज़बरदस्त सिनेमाई सफर के लिए।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal