Sunday , November 23 2025

हुनर हाली गांधी ने आन तिवारी को सिखायी संस्कृत भाषा…

हुनर हाली गांधी ने आन तिवारी को सिखायी संस्कृत भाषा…

मुंबई, 01 जुलाई। अभिनेत्री हुनर हाली गांधी ने बाल कलाकार आन तिवारी को संस्कृत भाषा सिखायी है। सोनी सब का पौराणिक धारावाहिक वीर हनुमान अपनी दमदार कहानी और बेहतरीन अभिनय से दर्शकों का दिल जीत रहा है। इस शो की आत्मा है नन्हे कलाकार आन तिवारी का प्रभावशाली श्री हनुमान का किरदार, जिसकी वीरता, भक्ति और धर्म के मार्ग की यात्रा हर उम्र के दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रही है।
जहां पर्दे पर यह शो एक दृश्यात्मक आनंद है, वहीं पर्दे के पीछे कलाकारों के बीच की बॉन्डिंग भी उतनी ही खूबसूरत है। हाल ही में शो में कैकेयी की भूमिका निभा रहीं हुनर हाली गांधी ने एक विशेष जिम्मेदारी निभाई है। वह सेट पर युवा आन तिवारी की संस्कृत गुरु बन गई हैं। संस्कृत भाषा के प्रति अपने प्रेम और ज्ञान के चलते, हुनर अक्सर आन को कठिन उच्चारण सिखाने, श्लोकों का अर्थ समझाने और संवादों को सिर्फ बोलने ही नहीं बल्कि भावार्थ समझकर अभिनय करने में भी मदद करती हैं।
हुनर हाली गांधी ने कहा ,मुझे हमेशा से संस्कृत पसंद रही है, और यह भाषा आसान नहीं है ।खासकर आन जैसे छोटे बच्चे के लिए। लेकिन सबसे खुशी की बात यह है कि वह हमेशा कुछ नया सीखने को तैयार रहता है। आन बेहद ईमानदार और जिज्ञासु बच्चा है। जब मैं उसे इतना प्रयास करते हुए देखती हूं, तो मुझे भी उसे मदद करने की प्रेरणा मिलती है। अब हमारे बीच एक प्यारी सी रूटीन बन गई है। मैं उसे संस्कृत शब्दों के अर्थ पूछती हूं या कठिन पंक्तियों को सरल करके समझाती हूं। यह हम दोनों के लिए कुछ ऐसा बन गया है जिसका हम इंतजार करते हैं। ‘वीर हनुमान’ का हिस्सा बनना अपने आप में एक दिव्य अनुभव है , लेकिन आन के साथ यह ऑफ-स्क्रीन रिश्ता, उसे पढ़ाना, उसके साथ गाना इस अनुभव को और भी खास और संतोषजनक बना देता है। ‘वीर हनुमान’, हर सोमवार से शनिवार, रात 7:30 बजे, सिर्फ सोनी सब पर प्रसारित होता है।

सियासी मियार की रीपोर्ट