चिरंजीवी की फिल्म विश्वंभरा में नजर आयेगा शानदार वीएफएक्स सीन..

मुंबई, 01 जुलाई मेगास्टार चिरंजीवी की बहुप्रतीक्षित फिल्म विश्वंभरा में शानदार वीएफएक्स सीन नजर आयेगा। फिल्म विश्वंभरा अब पोस्ट-प्रोडक्शन के आखिरी दौर में है। यह एक बड़ी सोशल-फैंटेसी फिल्म है, जिसे देखने में दर्शकों को बहुत मजा आने वाला है। इस फिल्म में शानदार वीएफएक्स सीन होंगे। इस फिल्म पर टॉलीवुड, बॉलीवुड और हॉलीवुड के बड़े-बड़े वीएफएक्स स्टूडियो मिलकर काम कर रहे हैं। वे हर सीन पर बहुत मेहनत कर रहे हैं, जिससे फिल्म के विजुअल्स इंटरनेशनल लेवल के हों। इंडस्ट्री के लोग कह रहे हैं कि विश्वंभरा एक बहुत ही बड़ी फिल्म साबित होने वाली है और यह इंतजार करने लायक है। इस फिल्म को निर्देशक वशिष्ठ बना रहे हैं। विश्वंभरा उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है। यूवी क्रिएशंस इस फिल्म को बड़े बजट में बना रही हैफिल्म का पोस्ट-प्रोडक्शन काम अब लगभग खत्म होने वाला है। चिरंजीवी और पूरी टीम अब तक हुए काम से बहुत खुश हैं। बहुत जल्द फिल्म की रिलीज डेट भी घोषित की जाएगी।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal