जैकलीन फर्नांडीस का नया गाना दम दम रिलीज…

मुंबई, 01 जुलाई ( बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस का नया गाना दम दम रिलीज हो गया है। टी-सीरीज़ प्रस्तुत गाना दम दम में जैकलीन फर्नांडिस का करिश्माई परफॉर्मेंस पूरी तरह से छाया हुआ है।
जैकलीन ने इंस्टाग्राम पर अपना एक्साइटमेंट शेयर करते हुए कहा,मुझे सच में लगता है कि आप सब इसे पसंद करने वाले हो। हमने बहुत मेहनत की है। मेरी टीम, शाज़िया और पीयूष,सभी ने इसमें जान लगा दी है। इसमें एक जादुई, मिस्टिकल वाइब है जो मुझे बहुत पसंद है। मैं बेहद रोमांचित हूं और इंतज़ार नहीं कर सकती कि आप सब इसे देखें।
यह गाना शाज़िया और पीयूष द्वारा निर्देशित और कोरियोग्राफ किया गया है।जानी द्वारा लिखे गए इस गाने में बनी, सागर, फैज़ और हनी ने कोरस वोकल्स दिए हैं, और हनीश तनेजा ने इसे मिक्स किया है। दम दम अब सभी प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal