Tuesday , January 27 2026

फिल्म हैवान में नजर आयेगी अक्षय-सैफ की सुपरहिट जोड़ी!..

फिल्म हैवान में नजर आयेगी अक्षय-सैफ की सुपरहिट जोड़ी!..

मुंबई, 04 जुलाई । बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार और सैफ अली खान की सुपरहिट जोड़ी फिल्म हैवान में साथ नजर आ सकती है। अक्षय और सैफ ने ये दिल्लगी, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, तू चोर मैं सिपाही, कीमत, आरजू और टशन जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। अब यह जोड़ी एक बार फिर साथ आ रही है। चर्चा है कि फिल्मकार प्रियदर्शन अक्षय और सैफ की जोड़ी को फिर से साथ में ला रहे हैं। कहा जा रहा है अक्षय और सैफ फिल्म ‘हैवान’ में साथ दिखने वाले हैं। यदि सबकुछ सही रहा तो अक्षय और सैफ की सुपरहिट जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर फिर से धमाल मचाती नजर आ सकती है।

सियासी मियार की रीपोर्ट