मैं सबको खुश नहीं रख सकता: अभिषेक बच्चन..

मुंबई, 07 जुलाई । बालीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर प्रशंसा पाई, लेकिन साथ ही उन्हें कड़ी आलोचनाओं और सोशल मीडिया ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा। अपनी फिल्म ‘कालीधर लापता’ के प्रमोशन के दौरान अभिषेक ने खुलकर उन चुनौतियों पर बात की जो उन्हें अपनी पहचान बनाने में आईं। एक इंटरव्यू में अभिषेक से उनके पुराने बयान के बारे में पूछा गया जिसमें उन्होंने कहा था कि वे सबको खुश रखना चाहते हैं। इस पर उन्होंने कहा कि समय के साथ उन्हें यह समझ आया कि कभी-कभी इंसान मूर्खतापूर्ण सोच रखता है। उन्होंने स्वीकार किया कि “इतने आदर्शवादी मत बनो। जिस दिन मैं कह दूं कि मैं सबको खुश नहीं रख सकता, वो मैं हूं, चाहे किसी को ये बात अच्छी लगे या बुरी। लेकिन एक एक्टर के लिए यह सोच काफी ऐरोगेंट हो सकती है, जो उसे खत्म कर देगी। सुधार की कोई गुंजाइश ही नहीं रहेगी।” अभिषेक ने यह भी बताया कि वह अब भी नेगेटिव रिव्यूज और टिप्पणियों को पढ़ते हैं और उन पर ध्यान देते हैं। उन्होंने कहा कि इंसान की फितरत होती है कि वह पॉजिटिव के बजाय नेगेटिव बातों पर ज्यादा ध्यान देता है। उन्होंने इस मौके पर अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन की सलाह भी साझा की। अभिषेक ने कहा, “मैं फिर भी चाहता हूं कि सब खुश रहें। मैं नेगेटिव रिव्यूज पढ़ता हूं और उन पर सोचता हूं। दुख की बात यह है कि इंसानी स्वभाव ही ऐसा है कि हम पॉजिटिव से ज्यादा नेगेटिव चीजों पर ध्यान देते हैं। ऐश्वर्या हमेशा कहती थी, ‘चिकने घड़े बन जाओ। इन सब चीजों पर ध्यान क्यों दे रहे हो? पॉजिटिव चीजों पर ध्यान दो और बाकी किसी चीज पर नहीं।’” उन्होंने माना कि ऐश्वर्या की यह सलाह उनके लिए बेहद मददगार साबित हुई है। अभिषेक ने कहा कि यह आसान नहीं होता, लेकिन उन्होंने सीखा है कि आलोचनाओं से घबराना नहीं चाहिए और अपनी मेहनत पर भरोसा बनाए रखना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि एक्टिंग एक ऐसा प्रोफेशन है जहां परफेक्ट होना संभव नहीं, लेकिन सीखने और सुधारने की प्रक्रिया कभी नहीं रुकनी चाहिए। अपने इस अनुभव को साझा करते हुए अभिषेक ने ये भी कहा कि वह कोशिश करते हैं कि आलोचनाओं से सबक लेकर और बेहतर काम करें और अपने दर्शकों को हमेशा कुछ नया और बेहतर दें। मालूम हो कि अभिषेक बच्चन ने हमेशा अपने अभिनय से अलग पहचान बनाने की कोशिश की है, लेकिन उनके करियर की शुरुआत से ही उनकी तुलना उनके पिता, महानायक अमिताभ बच्चन से होती रही है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal