‘एनसी क्लासिक’ ने देश को कुछ लौटाने का मेरा सपना साकार किया : नीरज चोपड़ा…

नई दिल्ली, । भारतीय एथलेटिक्स के गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने कहा है कि देश में उन्हें व्यापक स्तर पर समर्थन और प्यार मिला है। वह हमेशा से इसे वापस करने का सपना देखते थे। ‘एनसी क्लासिक’ के माध्यम से उन्हें देश को कुछ वापस करने का सपना साकार हुआ। 27 साल के नीरज चोपड़ा ने श्री कांतीरवा स्टेडियम, बेंगलुरु में आयोजित एनसी क्लासिक का पहला संस्करण जीता। नीरज ने प्रतियोगिता में 86.18 मीटर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो फेंका।
नीरज ने कहा, “मुझे बहुतों का शुक्रिया अदा करना है। दोस्तों और परिवार से लेकर अधिकारियों और संगठनों तक। लेकिन अभी के लिए, मैं इसे सरल रखूंगा। अपने देश को कुछ वापस देना मेरा एक छोटा सा सपना था, जो ‘नीरज चोपड़ा क्लासिक’ के साथ साकार हुआ।” उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता को जीतना विशेष था, लेकिन उससे भी अधिक विशेष इसके आयोजन की प्रक्रिया थी।
दो बार के ओलंपिक पदक विजेता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर लिखा, “मैं उन सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद कहना चाहता हूं, जिन्होंने इसे संभव बनाने में अपनी भूमिका निभाई। दूर-दूर से आए एथलीटों से कहना चाहता हूं कि हम अगली बार और बेहतर करने की कोशिश करेंगे। कांतीरवा में आए सभी लोगों से कहना चाहता हूं कि यह वास्तव में सबसे अच्छे माहौल में से एक था, जिसे मैंने अपने सबसे पसंदीदा खेल को खेलते हुए अनुभव किया।”
केन्या के जूलियस येगो 84.51 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि श्रीलंका के रुमेश पथिरगे 84.34 मीटर के थ्रो के साथ तीसरे स्थान पर रहे। नीरज चोपड़ा ने अपने अभियान की शुरुआत फाउल के साथ की। दूसरे प्रयास में उनका थ्रो 82.99 मीटर लंबा रहा। तीसरे प्रयास में उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ थ्रो 86.16 मीटर लंबा फेंका, जो निर्णायक रहा। चौथे प्रयास में फाउल और पांचवें में 84.07 मीटर और छठे प्रयास में उन्होंने 82.22 मीटर लंबा थ्रो फेंका। नीरज चोपड़ा ने इस इवेंट का सह-आयोजन जेएस डब्ल्यू स्पोर्ट्स के साथ मिलकर किया था। इवेंट को भारतीय एथलेटिक्स और विश्व एथलेटिक्स संघ की मान्यता प्राप्त थी।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal