Sunday , November 23 2025

संदीप रेड्डी वांगा पहले दिन ही देखेंगे ‘सैयारा’….

संदीप रेड्डी वांगा पहले दिन ही देखेंगे ‘सैयारा’….

मुंबई, 10 जुलाई। जानेमाने फिल्म निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा फिल्म सैयारा को प्रदर्शन के पहले दिन ही देखेंगे। संदीप रेड्डी ने यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) की आगामी प्रेमकहानी ‘सैयारा’ को लेकर अपना उत्साह ज़ाहिर किया है। मोहित सूरी निर्देशित यह फिल्म अहान पांडे को बतौर वाईआरएफ हीरो और अनीत पड्डा को वाईआरएफ हीरोइन के रूप में लॉन्च कर रहा है।

इस फिल्म का ट्रेलर इस हफ्ते की शुरुआत में रिलीज़ किया गया था और तभी से इसे लेकर फिल्म इंडस्ट्री और दर्शकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। अब संदीप रेड्डी वांगा ने अपने सोशल मीडिया पर ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा,एक हिंदी हार्टलैंड लव स्टोरी को पूरी तरह रोमांस और ड्रामा पर फोकस करते देखना शानदार है। पहले दिन ही यह फिल्म देखने का इंतज़ार है। डेब्यू कर रहे कलाकारों को ढेर सारी शुभकामनाएं यह पूरी तरह मोहित सूरी का जादू है।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए निर्देशक मोहित सूरी ने लिखा, बहुत-बहुत धन्यवाद सर! यह बहुत मायने रखता है। #सैयारा” अहान पांडे और अनीत पड्डा ने भी संदीप वांगा के इस समर्थन के लिए सोशल मीडिया पर आभार व्यक्त किया। अहान पांडे ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा,यह आपके जैसे व्यक्ति से आना हमारे लिए सब कुछ है, सर! आपका तहे दिल से शुक्रिया कि आपने हमें देखा और सराहा।अनीत पड्डा ने लिखा,यह तो अविश्वसनीय है! धन्यवाद संदीप सर… यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है कि मेरा काम आप तक पहुँचा। फिल्म ‘सैयारा’ का निर्माण यशराज फिल्म्स के सीईओ अक्षय विधानी ने किया है और यह फिल्म 18 जुलाई को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

सियासी मियार की रीपोर्ट