Sunday , November 23 2025

रेनो इंडिया की पॉपुलर एमपीवी ट्राइबर का फेसलिफ्ट मॉडल जल्द होगा पेश..

रेनो इंडिया की पॉपुलर एमपीवी ट्राइबर का फेसलिफ्ट मॉडल जल्द होगा पेश..

नई दिल्ली, 15 जुलाई । रेनो इंडिया कंपनी की पॉपुलर एमपीवी ट्राइबर का फेसलिफ्ट मॉडल जल्द ही पेश किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, इसे 23 जुलाई को मुंबई में पेश किया जाएगा। क्विड के बाद ट्राइबर रेनो इंडिया की सबसे किफायती कार है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 6.14 लाख रुपये है। एशियाई बाजार में कंपनी के पोर्टफोलियो में इसका खास महत्व है और यह मारुति अर्टिगा और किआ कैरेंस जैसी एमपीवी को टक्कर देती है। रेनो इंडिया ने अपने लॉन्च इनवाइट में ‘रीथिंक स्पेस’ टैगलाइन का इस्तेमाल किया है, जो इशारा करता है कि फेसलिफ्ट में ज्यादा स्पेस, बेहतर टेक्नोलॉजी और एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे। लॉन्च के बाद से यह ट्राइबर का पहला बड़ा डिजाइन अपडेट होगा। कई बार टेस्टिंग के दौरान देखी गई इस फेसलिफ्ट में नया फ्रंट फेशिया, बड़े ग्रिल डिजाइन, रिवाइज्ड व्हील कवर और नई टेल लाइट्स मिलने की उम्मीद है। इसे मौजूदा मॉडल से ज्यादा स्पोर्टी और प्रीमियम लुक देने की कोशिश की गई है। देश की सबसे सस्ती 7-सीटर कारों में शामिल इस फेसलिफ्ट मॉडल में पहली बार फॉग लाइट्स और हेडलाइट असेंबली में इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएलएस दिए जाएंगे, जबकि पीछे की ओर एलईडी टेल लाइट्स भी मिल सकती हैं। अंदर की तरफ, ट्राइबर में थ्री-रो 7-सीटर लेआउट बरकरार रहेगा। इंजन की बात करें तो इसमें 1.0 लीटर 3-सिलिंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 71 बीएचपी पावर और 96 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। यह 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के विकल्पों में आएगा और इसमें सीएनजी किट का विकल्प भी उपलब्ध होगा। हालांकि इसके डैशबोर्ड में बदलाव सीमित हो सकते हैं, लेकिन इसमें बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रेन-सेंसिंग वाइपर, ऑटो हेडलाइट्स, 360-डिग्री कैमरा, क्रूज कंट्रोल और स्लाइडिंग-रिक्लाइनिंग सेकंड रो सीट जैसे फीचर्स जोड़े जाने की संभावना है।

सियासी मियार की रीपोर्ट