मेलबर्न में हिंदू मंदिर पर नस्लीय हमला, लोगों ने जताई चिंता…

कैनबरा, 25 जुलाई । ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया प्रांत में एक प्रमुख हिंदू मंदिर पर हाल ही में हुए नस्लीय हमले ने वहां रह रहे भारतीय समुदाय के बीच गहरी चिंता पैदा कर दी है। श्री स्वामीनारायण मंदिर की दीवारों पर ‘गो होम’ जैसे स्लोगन और ‘ब्राउन’ जैसे नस्लभेदी शब्द लिखे गए। इससे स्पष्ट है कि यह कृत्य एक समुदाय को निशाना बनाकर किया गया।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पास के दो एशियाई रेस्टोरेंट की दीवारों पर भी उसी तरह की नफरत भरी बातें लिखी गई थीं। घटना की पुष्टि करते हुए, विक्टोरिया पुलिस ने बताया कि वह बोरोनिया में हुई चार संबंधित घटनाओं की जांच कर रही है, जिनमें एक मंदिर और दो रेस्टोरेंट शामिल हैं।
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया आउटलेट ‘द ऑस्ट्रेलिया टुडे’ ने पुलिस के हवाले से कहा, “पुलिस 21 जुलाई को बेजवॉटर और बोरोनिया में स्लोगनों से जुड़े मामलों की जांच कर रही है। अनुमान है कि माउंटेन हाईवे पर स्थित एक हीलिंग सेंटर के सामने रातभर कुछ अपमानजनक शब्द लिखे गए थे। इसके कुछ ही देर बाद, बोरोनिया में वाडहर्स्ट ड्राइव पर सुबह लगभग साढ़े नौ बजे एक मंदिर पर अपशब्द लिखे पाए गए। बोरोनिया रोड पर दो रेस्टोरेंट में इस तरह की चीजें देखी गईं।”
ऑस्ट्रेलियाई हिंदू परिषद के विक्टोरिया चैप्टर के अध्यक्ष मकरंद भागवत ने सोमवार सुबह हुई इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा, “मंदिर को घृणित शब्दों से नुकसान पहुंचाते देखना स्वयंसेवकों और श्रद्धालुओं, दोनों के लिए हृदय विदारक है। हमारा मंदिर शांति, भक्ति और एकता का केंद्र है।”
विक्टोरिया की प्रीमियर, जैसिंटा एलन ने भी इस घटना की निंदा की और इसे घृणास्पद और नस्लवादी बताया। इसके अलावा, एडिलेड में एक भारतीय छात्र पर नस्लीय रूप से प्रेरित हमला किया गया, जिससे व्यापक आक्रोश फैल गया।
23 जुलाई को चरणप्रीत सिंह जब अपनी पत्नी के साथ बाहर थे, उन पर धारदार हथियारों से कुछ लोगों ने हमला कर दिया।
सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल है, जिसमें पांच लोगों का एक ग्रुप अपनी गाड़ी से बाहर आकर बिना किसी उकसावे के चरणप्रीत सिंह की पिटाई करने लगा। इस बीच उन्हें नस्लभेदी शब्द भी कहे गए।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal