दर्द होने के बावजूद ‘फर्स्ट कॉपी’ की सक्सेस पार्टी में पहुंचे मुनव्वर फारूकी..

मुंबई, 25 जुलाई। जानेमाने स्टैंड-अप कॉमेडियन और बिग बॉस फेम मुनव्वर फारूकी दर्द होने के बावजूद ‘फर्स्ट कॉपी’ की सक्सेस पार्टी में पहुंचे।
मुनव्वर फारूकी इस वक़्त अपने नए शो फर्स्ट कॉपी की कामयाबी की ऊंचाई पर हैं।अमेज़न प्राइम एमएक्स प्लेयर पर धूम मचाता यह शो जहां क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों का प्यार बटोर रहा है, वहीं कल रात इसकी सक्सेस पार्टी में कुछ और ही हाईलाइट हो गया मुनव्वर का जज़्बा।
इवेंट से ठीक पहले मुनव्वर को पीठ में ज़बरदस्त मसल पुल हो गया था।दर्द इतना कि चलना-फिरना भी मुश्किल। डॉक्टर्स ने आराम की सलाह दी थी। लेकिन मुुनव्वर ने तो ठान ली थी, “पार्टी में तो जाना ही है!” मुनव्वर दर्द में भी पार्टी में मुस्कराते हुए पहुंचे, हर एक से मिले, फोटो खिंचवाई, केक काटा और टीम के साथ जश्न मनाया।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal