चोटिल ऋषभ पंत टेस्ट सीरीज से हुये बाहर, एन जगदीशन को टीम में बुलाया गया…

मैनचेस्टर, 29 जुलाई। शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इंडिया मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट मैच को तो ड्रॉ करने में कामयाब रही, मगर इस मुकाबले के दौरान चोटिल हुए ऋषभ पंत के रूप में भारत को तगड़ा झटका लगा है। बीसीसीआई ने मैच खत्म होने के बाद ऋषभ पंत की इंजरी पर अपडेट दिया और बताया कि मैच के दौरान लगी चोट के चलते वह सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला नहीं खेल पाएंगे। उनकी जगह टीम में अनकैप्ड विकेटकीपर एन जगदीशन को जोड़ा गया है। बता दें, मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ कराने के बाद भारत के पास सीरीज भी ड्रॉ कराने का मौका है। इंग्लैंड फिलहाल सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है।
बीसीसीआई ने बताया कि ऋषभ पंत के पैर में फ्रेक्चर हुआ है जिस वजह से वह पांचवें टेस्ट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। बता दें, मैनचेस्ट टेस्ट के पहले ही दिन पंत क्रिस वॉक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने का प्रयास कर रहे थे, तब गेंद सीधा उनके पैर पर जाकर लगी। दर्द इतना हुआ की उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। हालांकि जरूरत पड़ने पर वह दूसरे दिन बल्लेबाजी करने जरूर आए और शानदार अर्धशतक जड़ा।
बीसीसीआई द्वारा जारी प्रेस रिलीज के अनुसार “मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान दाहिने पैर में फ्रैक्चर होने के कारण ऋषभ पंत सीरीज के पांचवें और अंतिम टेस्ट से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी प्रगति पर नजर रखेगी और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती है। पुरुष चयन समिति ने 31 जुलाई, 2025 को लंदन के केनिंग्टन ओवल में शुरू होने वाले पांचवें टेस्ट के लिए ऋषभ पंत की जगह नारायण जगदीशन को टीम में शामिल किया है।”
पांचवें टेस्ट के लिए भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कंबोज, अर्शदीप सिंह, एन जगदीसन (विकेटकीपर)।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal