मेड इन इंडिया गैलेक्सी जेड फोल्ड7 की तेजी से बढ़ रही मांग.
-इसका वजन 215 ग्राम, जो गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा से भी हल्का

नई दिल्ली, 03 अगस्त । सैमसंग इंडिया ने कहा है कि कंपनी का न्यूली लॉन्च मेड इन इंडिया गैलेक्सी जेड फोल्ड7, देश में एक मजबूत अर्थव्यवस्था और बढ़ती आकांक्षाओं के बीच न केवल टियर 3, बल्कि टियर 4 और उससे भी आगे के बाजारों में भी आश्चर्यजनक रूप से अच्छी प्रतिक्रिया हासिल कर रहा है। सैमसंग इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रमुख ने कहा कि तेजी से बढ़ती मांग ने हमें भारत के दूर-दराज के इलाकों में गैलेक्सी जेड फोल्ड7 के स्टॉक भेने के लिए प्रेरित किया है। टियर 4 और उससे आगे के शहरों से आ रही नई मांग से हम उत्साहित हैं और इन बाजारों में सेवा प्रदान करते रहेंगे।
उन्होंने कहा कि नए रंग, फ्लैगशिप प्रोसेसिंग पावर और गैलेक्सी एआई ने यूजर्स के अनुभव को और भी बेहतर बना दिया है। गैलेक्सी जेड फोल्ड7 की मांग बढ़ रही है और देश भर के चुनिंदा बाजारों में यह स्मार्टफोन आउट-ऑफ-स्टॉक हो गया है। कंपनी इस बढ़ी मांग को पूरा करने के लिए नोएडा स्थित अपने मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री में जरुरी कदम उठा रही है। सैमसंग इंडिया ने पहले घोषणा की थी कि कंपनी को उसके 7वीं जनरेशन के फोल्डेबल फोन गैलेक्सी जेड फोल्ड7, गैलेक्सी जेड फ्लिप7, गैलेक्सी जेड फ्लिप7 एफई के लिए महज 48 घंटों में 2,10,000 प्री-ऑर्डर मिले हैं, जो भारत में फोल्डेबल फॉर्म फैक्टर के तेजी से मुख्यधारा में आने का संकेत है।
कंपनी ने कहा कि हम अपने सबसे एडवांस स्मार्टफोन की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं, ताकि ग्राहक जल्द गैलेक्सी जेड फोल्ड7 का आनंद ले सकें। खुदरा बाजारों और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म, दोनों से इसकी अच्छी मांग बढ़ रही है। अपने अब तक के सबसे पतले और हल्के डिजाइन में गैलेक्सी जेड फोल्ड7 का वजन केवल 215 ग्राम है, जो गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा से भी हल्का है। कंपनी के मुताबिक यह फोल्ड होने पर केवल 8.9 मिमी और अनफोल्ड होने पर 4.2 मिमी थिक है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal