Sunday , November 23 2025

छावा का प्रीमियर 17 अगस्त को स्टार गोल्ड पर होगा…

छावा का प्रीमियर 17 अगस्त को स्टार गोल्ड पर होगा…

मुंबई, 10 अगस्त । ब्लॉकबस्टर फिल्म छावा का प्रीमियर 17 अगस्त को स्टार गोल्ड पर होगा। फिल्म छावा वर्ष 2025 की सबसे आइकॉनिक ब्लॉकबस्टर है। छावा का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर 17 अगस्त, रविवार को रात आठ बजे स्टार गोल्ड पर होगा।दुनिया भर में 800 करोड़ रूपये से ज़्यादा की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने के बाद, छावा अपनी पूरी भव्यता, भावनात्मक गहराई और गर्व के साथ इस स्वतंत्रता दिवस के वीकेंड पर पूरे भारत के हर घर में पहुंचने के लिए तैयार है।
छावा का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है और इसमें विकी कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज के रूप में अपने सबसे दमदार किरदारों में से एक किरदार को निभाया है। उनके साथ शानदार कलाकारों की एक टोली है, जिसमें रश्मिका मंदाना ने महारानी येसुबाई, अक्षय खन्ना ने औरंगज़ेब, दिव्या दत्ता ने महारानी सोयराबाई, विनीत कुमार सिंह ने कवि कलश और आशुतोष राणा ने हंबीरराव मोहिते का किरदार निभाया है।
विकी कौशल ने कहा, छत्रपति संभाजी महाराज की विरासत को हर घर तक पहुंचाना मेरे लिए सम्मान की बात है। छावा हिम्मत और गर्व की एक यात्रा रही है, और मैंने हर पल इसमें अपना दिल लगा दिया। इसका वर्ल्ड टीवी प्रीमियर 17 अगस्त को सिर्फ़ स्टार गोल्ड पर देखें। और पहली बार, यह कुछ चुनिंदा ऑपरेटरों पर हिंदी और मराठी दोनों में उपलब्ध होगी, जो मराठी भाषी दर्शकों के लिए इसे और भी ख़ास बना देगी।
रश्मिका मंदाना ने कहा, छावा में महारानी येसुबाई का किरदार निभाना मेरे लिए सम्मान की बात थी। वह असीम शक्ति, गरिमा और सहनशीलता की प्रतीक थीं, छत्रपति संभाजी महाराज के साथ एक सच्ची शक्ति बनकर खड़ी थीं। उनकी कहानी को पर्दे पर लाना, ख़ासकर एक इतने बड़े ऐतिहासिक ड्रामा में, मेरे लिए सचमुच ख़ास रहा है। मैं छावा के वर्ल्ड टीवी प्रीमियर का बेसब्री से इंतज़ार कर रही हूँ, जो 17 अगस्त को रात 8 बजे स्टार गोल्ड पर होगा।

सियासी मियार की रीपोर्ट