अब खरगे देंगे इंडिया गठबंधन के नेताओं को डिनर…

नई दिल्ली, 10 अगस्त। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सोमवार को इंडिया ब्लॉक के सांसदों के लिए डिनर का आयोजन करेंगे। सूत्रों ने यह जानकारी दी। यह ऐसे समय में हो रहा है जब विपक्षी दल बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण और कथित चुनावी धांधली के खिलाफ एकजुट होने की कोशिश कर रहे हैं।
विपक्षी नेता और सांसद सोमवार को चुनाव में धोखाधड़ी मुद्दे पर संसद से चुनाव आयोग कार्यालय तक विरोध मार्च निकालेंगे। सूत्रों ने बताया कि उसी दिन राज्यसभा में विपक्ष के नेता खरगे चाणक्यपुरी के होटल ताज पैलेस में इंडिया ब्लॉक के सांसदों के लिए डिनर का आयोजन करेंगे।
राहुल गांधी भी कर चुके हैं डिनर का आयोजन
यह घटना ऐसे समय में हो रही है जब कुछ ही दिन पहले, एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए इंडिया ब्लॉक के शीर्ष नेताओं ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आवास पर डिनर के दौरान बैठक की थी और बिहार में मतदाता सूची के पुनरीक्षण के साथ-साथ वोट चोरी मॉडल के खिलाफ लड़ने की शपथ ली थी। यह विपक्षी गुट के शीर्ष नेताओं की पहली फिजिकल बैठक थी। इससे पहले उनकी आखिरी मुलाकात जून 2024 में लोकसभा चुनाव के तुरंत बाद खरगे के आवास पर हुई थी।
किस पार्टी के नेता डिनर में पहुंचे
बैठक में 25 दलों के कई नेता मौजूद थे, जिनमें खरगे, सोनिया गांधी, एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार, नेशनल कॉन्फ्रेंस सुप्रीमो फारूक अब्दुल्ला, पीडीपी की महबूबा मुफ्ती, सपा के अखिलेश यादव, राजद के तेजस्वी यादव, टीएमसी के अभिषेक बनर्जी, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, डीएमके के तिरुचि शिवा और टी आर बालू, एनसीपी के एम ए बेबी, सीपीआई के डी राजा, सीपीआई (एमएल) के दीपांकर भट्टाचार्य और एमएनएम प्रमुख कमल हासन शामिल थे।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal