करण टैकर ने स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस के जज्बे और बहादुरी को किया सलाम…

मुंबई, 15 अगस्त । बॉलीवुड अभिनेता करण टैकर ने पुलिस ऑफिसर के जज्बे और बहादुरी को सलाम किया है। खाकी: द बिहार चैप्टर में एक सख़्त पुलिस अफ़सर का दमदार किरदार निभाने वाले करण का वर्दी से रिश्ता सिर्फ़ परदे तक ही नहीं है, बल्कि दिल के तारों से जुड़ चुका है।
करण ने कहा, पुलिस बनना मेरे लिए सिर्फ़ एक रोल नहीं था, यह तो एक तालीम थी। शूटिंग के दौरान मैंने क़ानून लागू करने से लेकर, अफ़रा-तफ़री के वक्त लोगों की जान बचाने तक, इस काम की मेहनत और अनुशासन को अंदर तक महसूस किया।
करण ने सोशल मीडिया पर लिखा,हर स्वतंत्रता दिवस हम उन लोगों का शुक्रिया करते हैं, जिन्होंने हमें आज़ादी दिलाई और ये बिल्कुल सही है। लेकिन ये दिन उन बहादुरों का भी है, जो अपने जज़्बे और ड्यूटी के दम पर, हर रोज़ इस आज़ादी की हिफ़ाज़त करते हैं।मेरा सफ़र खाकी में पुलिस वाला, स्पेशल ऑप्स में रॉ एजेंट, और तन्वी में आर्मी अफ़सर निभाने का ।मुझे वर्दी के पीछे की हिम्मत, अनुशासन और इंसानियत के और करीब ले आया।ये लोग हर मुसीबत, संकट और हंगामे में हमारी ढाल बनकर खड़े रहते हैं, जिससे हम अपनी ज़िंदगी जीते रहें और मैं इस मिली हुई आज़ादी को कभी हल्के में नहीं लेता। आज, मेरा सलाम है उन्हें जो हैं हमारी आज़ादी के रोज़ के रखवाले।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal