Sunday , November 23 2025

बुल्गारिया में 28 अवैध प्रवासी हिरासत में..

बुल्गारिया में 28 अवैध प्रवासी हिरासत में..

सोफिया, 15 अगस्त । बुल्गारिया के गृह मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि पुलिस ने एक वैन में छिपे 28 अवैध प्रवासियों को हिरासत में लिया है। मंत्रालय ने बताया कि सोमवार को बुल्गारियाई सीमा पुलिस को सूचना मिली कि ब्रोडिलोवो गांव के पास प्रवासियों का एक समूह एक वैन में सवार हुआ है।अधिकारियों ने सड़क पर वाहन को रोका और कार्गो होल्ड में 28 अवैध प्रवासियों को पाया।चालक और यात्रियों को घटनास्थल पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

सियासी मियार की रीपोर्ट