‘कुछ नशा तिरंगे की आन का,’ सहवाग ने लिखी शायरी तो गौतम ने कही ‘गंभीर’ बात, स्वतंत्रता दिवस पर क्रिकेटरों ने दी बधाई…

नई दिल्ली, 15 अगस्त । 15 अगस्त 1947 को आज के दिन भारत को अंग्रेजों से आजादी मिली थी। भारत अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इसके चलते हर घर जहां तिरंगा देखने को मिलता है। वहीं, देश के क्रिकेटर भी इसका जश्न माने से पीछे नहीं रहते हैं।
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर, इरफान पठान सहित तमाम खिलाड़ियों ने 15 अगस्त के दिन देशवासियों को 79वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने अपने एक्स हैंडल पर टीम इंडिया की जर्सी पहने हुए एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा कि मेरा देश, मेरी पहचान, मेरी जिंदगी है, जय हिंद।
क्रिकेटरों ने दी देशवासियों को बधाई
वहीं, इरफान पठान ने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि सभी भारतीयों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं! हमें कड़ी मेहनत से आजादी मिली है और हमारा कर्तव्य है कि हम इसे जीवित रखें – भावना से, कर्म से और एकता से, जय हिंद!
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने पोस्ट करते हुए लिखा कि इस स्वतंत्रता दिवस पर उन अनगिनत बलिदानों को याद करें जिनके कारण हमें आजादी का नायाब तोहफा मिला। हम हर दिन एक उज्जवल और मजबूत भारत के निर्माण के लिए प्रयास करें जिस पर हमारी आने वाली पीढ़ियां हम पर गर्व करें। आपको स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं! जय हिंद!
भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने एक्स पर तिरंगा झंडा लिए हुए अपनी तस्वीर शेयर की है। यह तस्वीर टी20 विश्व कप 2024 फाइनल की है। भारत उस टूर्नामेंट के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर विश्व विजेता बना था। कैप्शन में हार्दिक ने लिखा, ‘स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं, भारत।’
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal