Sunday , November 23 2025

इस साल के अंत तक पहला स्वदेशी सेमीकंडक्टर चिप बाजार में आ जायेगा: मोदी….

इस साल के अंत तक पहला स्वदेशी सेमीकंडक्टर चिप बाजार में आ जायेगा: मोदी….

नई दिल्ली, 16 अगस्त। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को आत्मनिर्भरता और प्रौद्योगिकी के महत्व को रेखांकित करते हुये कहा कि इस साल के अंत तक पहला ‘मेड इन इंडिया’ सेमीकंडक्टर चिप बाजार में आ जायेगा।

देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा कि हमारे सामर्थ्य और आत्म सम्मान को बचाये रखने के लिए आत्मनिर्भर होना जरूरी है। जिन देशों ने प्रौद्योगिकी में महारत हासिल की वे नये आयाम पर पहुँच गये।

उन्होंने कहा कि देश में सेमीकंडक्टर बनाने का विचार 50-60 साल पुराना है। लेकिन पिछली सरकारों में फाइलें अटकी रहीं, सेमीकंडक्टर परियोजना की भ्रूण हत्या हो गयी। मौजूदा सरकार ने इन परियोजनाओं के लिए हरी झंडी दिखा दी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस वर्ष के अंत तक भारत में बनी हुई ‘मेड इन इंडिया’ चिप बाजार में आ जायेगी।

मौजूदा भू-राजनैतिक परिस्थितियों के मद्देनजर आत्मनिर्भरता की जरूरत बताते हुये उन्होंने कहा कि हम ऊर्जा के लिए, बहुत सारी चीजों के लिए निर्भर हैं। हमें ऊर्जा में आत्मनर्भर बनना जरूरी है। सौर ऊर्जा 30 गुना बढ़ चुकी है। नये-नये डैम बना रहे हैं। स्वच्छ ऊर्जा बनानी है। परमाणु ऊर्जा पर भी बड़ी पहल की जा रही है। दस रिएक्टर काम कर रहे हैं। साल 2047 तक परमाणु ऊर्जा क्षमता 10 गुना बढ़ाने का संकल्प लेकर चल रहे हैं।

सियासी मियार की रीपोर्ट