‘मेरे स्वर्ग जाने की संभावना बढ़ जाएगी’, यूक्रेन शांति पर ट्रंप का चौंकाने वाला बयान….

वॉशिंगटन, 22 अगस्त । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर यूक्रेन युद्ध को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है। ट्रंप ने मजाकिया अंदाज में कहा कि अगर वे रूस और यूक्रेन के बीच शांति समझौता कराने में सफल हो जाते हैं, तो शायद उनकी स्वर्ग जाने की संभावना बढ़ जाएगी। मंगलवार को अमेरिकी टीवी चैनल से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, ‘मैं कोशिश कर रहा हूं कि स्वर्ग जा सकूं। मैंने सुना है कि मेरी हालत अच्छी नहीं है, मैं तो सबसे नीचे हूं। लेकिन अगर मैं यह काम कर पाता हूं तो शायद यह वजह बनेगी कि मुझे भी स्वर्ग का रास्ता मिल जाए।’
नोबेल शांति पुरस्कार की चाहत
डोनाल्ड ट्रंप पहले भी कह चुके हैं कि वे रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करना चाहते हैं और इसके लिए उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार मिलना चाहिए। उनका मानना है कि शांति समझौते की पहल न केवल दुनिया के लिए महत्वपूर्ण होगी, बल्कि उनके राजनीतिक और व्यक्तिगत जीवन में भी एक ऐतिहासिक कदम साबित होगी।
ट्रंप और धर्म की ओर रुझान
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का जीवन विवादों से भरा रहा है। उन्होंने तीन बार शादी की, दो बार महाभियोग का सामना कर चुके और हाल ही में आपराधिक मामले में दोषी ठहराए गए ट्रंप को अक्सर आलोचना झेलनी पड़ी है। यह मामला एक एडल्ट स्टार को चुप्पी साधने के लिए दी गई रकम से जुड़ा था। फिर भी, पिछले साल हुए हत्या के प्रयास से बचने के बाद ट्रंप का धार्मिक झुकाव और गहरा हो गया है। जनवरी में अपने शपथग्रहण के दौरान उन्होंने कहा था, ‘भगवान ने मुझे बचाया है ताकि मैं अमेरिका को फिर से महान बना सकूं।’
धार्मिक समुदाय का बढ़ता समर्थन
अमेरिका का धार्मिक तबका, खासकर ईसाई दक्षिणपंथी समूह, ट्रंप के साथ मजबूती से खड़ा है। अपनी दूसरी कार्यकाल की शुरुआत से ही ट्रंप ने आस्था को और खुले रूप में अपनाया है। उन्होंने आधिकारिक रूप से एक आध्यात्मिक सलाहकार पॉला व्हाइट को नियुक्त किया है। पॉला व्हाइट व्हाइट हाउस में कई बार प्रार्थना सभाओं का आयोजन कर चुकी हैं, जहां लोग ट्रंप के लिए सामूहिक प्रार्थना करते हैं और उन पर हाथ रखकर आशीर्वाद देते हैं।
प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट का बयान
ट्रंप की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट ने भी मंगलवार को उनके बयान का बचाव किया। उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि राष्ट्रपति इस बारे में गंभीर हैं। वे सचमुच स्वर्ग जाना चाहते हैं, जैसा कि हम सब चाहते हैं।’ लेविट खुद भी अपनी प्रेस ब्रीफिंग से पहले प्रार्थना सत्र आयोजित करती हैं।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal