पुरानी स्टारकास्ट नजर नहीं आएगी नो एंट्री 2 में…

मुंबई, 24 अगस्त सुपरहिट फिल्म नो एंट्री के सीक्वल की तैयारी चल रही है, लेकिन इसमें पुरानी स्टारकास्ट नजर नहीं आएगी। हाल ही में बोनी कपूर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि फिल्म की नई कास्ट में वरुण धवन और अर्जुन कपूर शामिल होंगे। वहीं पुरानी स्टारकास्ट सलमान खान, अनिल कपूर और फरदीन खान नजर नहीं आएंगे। पहले खबरें आई थीं कि दिलजीत दोसांझ भी फिल्म का हिस्सा होंगे, लेकिन बाद में उन्होंने इस प्रोजेक्ट से दूरी बना ली। हालांकि, सबसे बड़ी चर्चा इस बात को लेकर है कि क्यों सलमान, अनिल और फरदीन को इस बार फिल्म में जगह नहीं दी गई। इस पर बोनी कपूर ने कहा – “ये हमारा नुकसान है कि हम पहले की कास्ट को रख नहीं पाए। हमने लगभग 8-10 साल इंतजार किया, लेकिन हालात वैसे नहीं बने। सलमान, अनिल और फरदीन तीनों ही ओरिजनल ‘नो एंट्री’ के जान थे। उनकी कॉमिक टाइमिंग और दोस्ती पर बनी कहानी ने ही फिल्म को सुपरहिट बनाया था।
हम उन्हें मिस करेंगे। लेकिन अब वक्त आगे बढ़ चुका है और हमें नई शुरुआत करनी होगी।” बोनी ने यह भी स्वीकार किया कि इतने साल इंतजार करने से काफी कुछ बदल गया। उन्होंने कहा – “वक्त निकल गया और गाड़ी आगे बढ़ गई। अब पछतावा यही रहेगा कि पुरानी कास्ट के साथ फिल्म नहीं बना पाए। सलमान शानदार स्टार हैं, अनिल बेहतरीन एक्टर और मेरे भाई भी हैं, वहीं फरदीन इंडस्ट्री के सबसे अच्छे इंसानों में से हैं। लेकिन अब सब अपनी-अपनी राहों पर बढ़ चुके हैं। हम नई टीम के साथ नई एनर्जी के साथ फिल्म बनाने की कोशिश कर रहे हैं और उम्मीद है दर्शक इसे पसंद करेंगे।”
गौरतलब है कि नो एंट्री का पहला पार्ट बॉक्स ऑफिस पर 62.40 करोड़ की शानदार कमाई कर चुका था। उस वक्त यह आंकड़ा किसी कॉमेडी फिल्म के लिए बहुत बड़ी सफलता माना गया था। फिल्म में सलमान, अनिल और फरदीन के अलावा बिपाशा बसु, ईशा देओल, लारा दत्ता और सेलिना जेटली भी अहम भूमिकाओं में थीं। बता दें कि बॉलीवुड निर्माता बोनी कपूर ने अपनी सुपरहिट फिल्म नो एंट्री के सीक्वल को लेकर बड़ा बयान दिया है। साल 2005 में रिलीज़ हुई नो एंट्री बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इसमें सलमान खान, अनिल कपूर और फरदीन खान की तिकड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया था और यह उस दौर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कॉमेडी फिल्मों में से एक बनी थी।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal