अनिल कपूर ने पॉश इलाके बांद्रा में बेटे संग खरीदा लग्जरी फ्लैट…

मुंबई, 28 अगस्त। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर अक्सर अपनी फिल्मों, फिटनेस और स्टाइल को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में उन्हें ऋतिक रोशन की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘वॉर 2’ में कर्नल विक्रांत कौल की दमदार भूमिका में देखा गया, जिसे दर्शकों ने काफी सराहा। अब अनिल एक बार फिर चर्चा में हैं और इस बार वजह उनका रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनिल कपूर और उनके बेटे हर्षवर्धन कपूर ने मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा में करीब 5 करोड़ रुपये का एक शानदार अपार्टमेंट खरीदा है। बताया जा रहा है कि यह डील अगस्त में फाइनल हुई। अनिल और हर्षवर्धन का नया आशियाना ‘द स्मोकी हिल सीएचएस लिमिटेड’ नाम की सोसाइटी में स्थित है। इस अपार्टमेंट का कुल क्षेत्रफल 1,165 वर्ग फुट है, जबकि इसका कारपेट एरिया 970 वर्ग फुट है। इसके साथ एक प्राइवेट गैरेज भी शामिल है। रजिस्ट्रेशन के दौरान कपूर फैमिली ने करीब 30 लाख रुपये का स्टांप शुल्क अदा किया है।
फिल्मों की बात करें, तो अनिल कपूर जल्द ही ‘अल्फा’ में नज़र आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट और शरवरी वाघ मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगी। फिल्म का निर्देशन शिव रवैल कर रहे हैं, जिन्होंने पहले आदित्य चोपड़ा की वेब सीरीज़ ‘द रेलवे मेन’ बनाई थी। ‘अल्फा’ इस साल क्रिसमस 2025 के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। खास बात यह है कि ऋतिक रोशन भी फिल्म का अहम हिस्सा होंगे।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal