Sunday , November 23 2025

विदेशी संस्थागत निवेशकों ने अगस्त में 20,635 करोड़ रुपये निकाले…

विदेशी संस्थागत निवेशकों ने अगस्त में 20,635 करोड़ रुपये निकाले…

मुंबई, 31 अगस्त । विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने अगस्त में भारतीय पूंजी बाजार में भारी बिकवाली की और शुद्ध रूप से बाजार से 20,635 करोड़ रुपये निकाले। इसका मतलब यह है कि उन्होंने जितना पैसा बाजार में लगाया उससे 20,635 करोड़ रुपये ज्यादा निकाला। यह इस साल फरवरी के बाद की सबसे बड़ी निकासी है।

अगस्त में एफआईआई ने इक्विटी बाजार से 34,993 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी की। डेट में उन्होंने खरीददारी जारी रखी और उनकी शुद्ध लिवाली 12,662 करोड़ रुपये रही। म्युचुअल फंड में उन्होंने 1,546 करोड़ रुपये और हाइब्रिड इंस्ट्रूमेंट्स में 151 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया।

यह लगातार तीसरा महीना है जब विदेशी संस्थागत निवेशक बिकवाल रहे हैं। इससे पहले, जुलाई में उन्होंने 5,261 करोड़ रुपये और जून में 7,769 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी की थी। साल के पहले आठ महीने में से मार्च और मई को छोड़कर एफआईआई ने बाजार से पैसे निकाले हैं। पूरे साल के दौरान उनकी शुद्ध निकासी 72,040 करोड़ रुपये रही है जिसमें अकेले इक्विटी से उन्होंने 1,24,453 करोड़ रुपये निकाले हैं। डेट और म्यूचुअल फंड में वे शुद्ध रूप से लिवाल रहे हैं जबकि हाइब्रिड में उनका निवेश नकारात्मक रहा है।

सियासी मियार की रीपोर्ट