Sunday , November 23 2025

वरिष्ठ कवि प्रसाद रत्नेश्वर की कविताओ का 5 सितंबर को होगा रेडियो पर प्रसारण….

वरिष्ठ कवि प्रसाद रत्नेश्वर की कविताओ का 5 सितंबर को होगा रेडियो पर प्रसारण….

पूर्वी चंपारण, 03 सितंबर । जिले के वरिष्ठ कवि साहित्यकार प्रसाद रत्नेश्वर की चुनिंदा भोजपुरी कविताओं एवं गज़लों का रेडियो प्रसारण 5 सितम्बर को अपराह्न 5.30 बजे से होगा। 2 सितंबर को आकाशवाणी के पटना केंद्र पर ‘आरती’ कार्यक्रम में प्रसारण हेतु प्रसाद रत्नेश्वर की सात भोजपुरी कविताओं एवं गज़लों की रिकार्डिंग हुई। इस रिकार्डिंग के साथ राष्ट्रीय प्रसारण हेतु चम्पारण सत्याग्रह की पृष्ठभूमि पर लिखित एवं मई में प्रकाशित प्रसाद रत्नेश्वर के नाटक ‘ निलही कोठी से उनकी तीन स्वरचित भोजपुरी गीतों को सस्वर रिकार्ड कराया। इन्हें काफी पसंद किया गया।उल्लेखनीय है,कि आकाशवाणी के इस पहल से चम्पारण सत्याग्रह और किसान आंदोलन को नये सिरे से लोगों को परिचित कराने काफी सहयोग मिलेगा।

सियासी मियार की रीपोर्ट