श्रीलंका ने बंगलादेश को छह विकेट से हराया…

अबु धाबी, 15 अगस्त। श्रीलंका ने एशिया कप 2025 के ग्रुप-बी मुकाबले में बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी जीत का आगाज़ किया है। श्रीलंका ने पहले कसी हुई गेंदबाजी से बांग्लादेश को 139 रनों पर रोक दिया, जिसके बाद पथुम निशंका और कामिल मिशारा की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत लक्ष्य को 32 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया।
श्रीलंकाई गेंदबाजों का कमाल
इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही। नुवान तुषारा और दुशमंथा चमीरा ने शुरुआती ओवरों में ही क्रमश: तंजीद हसन तमीम (0) और परवेज इमन (0) को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद, श्रीलंकाई गेंदबाजों ने लगातार शिकंजा कसे रखा, और बांग्लादेश ने मात्र 54 रनों पर अपने 5 विकेट खो दिए।
संकट की इस घड़ी में, शमीम हुसैन (नाबाद 42) और जकर अली (नाबाद 41) ने छठे विकेट के लिए 86 रनों की अटूट साझेदारी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया। श्रीलंका की ओर से वानिंदु हसरंगा ने 25 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि नुवान तुषारा और दुशमंथा चमीरा को 1-1 विकेट मिला।
श्रीलंका की शानदार बल्लेबाजी
140 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज कुसल मेंडिस (3) दूसरे ही ओवर में आउट हो गए। हालांकि, इसके बाद पथुम निशंका (50) और कामिल मिशारा (नाबाद 46) ने पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 95 रनों की शानदार साझेदारी की। निशंका ने 34 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 50 रन बनाए।
मेहदी हसन ने निशंका और बाद में कुसल परेरा (9) को आउट कर मैच में रोमांच बनाए रखने की कोशिश की, लेकिन कामिल मिशारा ने अपनी 32 गेंदों में 46 रनों की नाबाद पारी से जीत सुनिश्चित कर दी। अंत में कप्तान चरिथ असलंका ने भी 10 रनों का योगदान दिया। श्रीलंका ने 14.4 ओवर में ही 140 रन बनाकर मैच जीत लिया। बांग्लादेश की हार में 21 अतिरिक्त रनों का भी अहम योगदान रहा।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal