सनी संस्कारी की में फिर से साथ आई वरुण और मनीष की जोडी….

मुंबई, 15 अगस्त। फिल्म जुग जुग जीयो में वरुण धवन और मनीष पॉल ने अपनी कॉमिक टाइमिंग और आपसी तालमेल से दिल जीतने के बाद, यह जोड़ी शशांक खेतान की बहुप्रतीक्षित रोम-कॉम सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में फिर से साथ आई है। इस फिल्म का होली गीत पनवाड़ी पहले से ही चर्चा में था और अब मनीष पॉल ने सेट से वरुण धवन के साथ एक हाई-एनर्जी डांस रील शेयर कर इस चर्चा को और बढ़ा दिया है। वीडियो में मजाकिया अंदाज़, फंकी स्टेप्स और खूबसूरत आकर्षण के साथ दोनों की बेहतरीन जोड़ी दिखाई दे रही है। हालांकि हंसी और ऊर्जा से बनी उनकी दोस्ती, स्क्रीन पर भी खूबसूरती से नजर आ रही है। इसमें वरुण जहां अपने हाई-वोल्टेज स्टाइल में चमक रहे हैं, वहीं मनीष अपने आकर्षण और टाइमिंग से उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं। हालांकि दोनों मिलकर एक खूबसूरत दोस्ती का माहौल बनाते हुए उसे बेहद मनोरंजक भी बना रहे हैं। करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन द्वारा निर्मित सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में यह जोड़ी दूसरी बार नजर आने के बाद अपनी आनेवाली फिल्म है जवानी तो इश्क़ होना है में भी तीसरी बार देखने को मिलेगी।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal