अभय शर्मा की फिल्म ‘चिंगम’ का शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल में होगा वर्ल्ड प्रीमियर..

मुंबई, 18 सितंबर । लेखक-निर्देशक अभय शर्मा की फिल्म ‘चिंगम’ का वर्ल्ड प्रीमियर, 19 सितंबर को शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल 2025 में होगा। शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल का आयोजन अम्रीका के शिकागो शहर में 14 सितम्बर से 21 सितम्बर के बीच किया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश में स्थित और हिमाचली संस्कृति को दर्शाने वाली यह फिल्म, अजय और राधिका की कहानी है। दो पुराने प्रेमी, जो कई सालों बाद फिर मिलते हैं। उनकी यह मुलाक़ात उन्हें अपने अधूरे सपनों, भूली यादों और अनकहे जज़्बातों से रूबरू कराती है।
अभय ने आर्यन सिंह और आदित्य सिंह के साथ मिलकर इसकी पटकथा भी लिखी है। चिंगम में अभय के अलावा स्वाति नयाल, अखिल शर्मा, सोम और डिंपल शर्मा ने मुख्य भूमिकाएँ निभायीं हैं। फिल्म का निर्माण अजय रेड्डी के ने किया है, जिन्होंने क्रिएटिव डायरेक्टर के रूप में भी काम किया है। फिल्म का छायांकन कार्तिक सीएस ने किया है, संकलन जोशुआ जॉर्ज जॉन ने और संगीत भव्य ठाकुर ने दिया है।
चिंगम की प्रेरणा और इसे बनाने की कहानी बताते हुए निर्देशक अभय शर्मा ने कहा, “चिंगम पहले प्यार की कसक, अधूरे सपनों का बोझ और उस जगह लौटने की चाह दिखाती है, जिसे ज़िंदगी की भाग-दौड़ में लोग अक्सर पीछे छोड़ जाते हैं। यह उन छोटे-छोटे पलों की कहानी है जो हमें हमेशा के लिए बदल देते हैं। हमारे लिए चिंगम सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि हिमाचली सिनेमा के नए दौर की शुरुआत है, जो सच्ची और जड़ों से जुड़ी कहानियों को वास्तविक रूप से प्रस्तुत करती है।“
फिल्म के निर्माण पर रोशनी डालते हुए निर्माता और क्रिएटिव डायरेक्टर अजय रेड्डी के ने कहा,“चिंगम सिर्फ एक फिल्म नहीं है । यह सबूत है कि विश्वास के साथ हम क्या कुछ हासिल कर नहीं सकते । इसमें फिल्म में ठहराव हैं और आम ज़िंदगी के नाजुक पलों को बहुत खूबसूरत तरीके से प्रस्तुत किया गया हैं। हमारी पूरी टीम जिनकी यह पहली फिल्म है उन्होंने जी तोड़ महनत की हैं और अपना पूरा योगदान दिया है।” उन्होंने कहा ,21 दिनों में हमने बारिश और कड़ी धूप का सामना करते हुए इस फिल्म को बनाया। यह फिल्म हिमाचली परंपराओं, लोकगीतों और संगीत से प्रेरित है और हिमाचल के ज़मीन और उसके के लोगों से जुडी हुई है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal